नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-पहचाना नाम है। खेसारी ने न सिर्फ आपकी गायिकी से बल्कि अपनी अदाकारी से भी लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीता है। खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने रोमांस की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक सुपर-डुपर हिट गाना इन दिनों लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस गाने के बोल्ड सीन्स सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब खेसारी लाल यादव का कोई गाना आया हो और इसका जादू फैंस पर न चला हो, तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में।
View this post on Instagram
खेसारी लाल का नया गाना
इन दिनों खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना ”निम्बू खरबूजा भईल 2” (Nimbu Kharbuja Bhail 2) यूपी-बिहार में खूब धूम मचा रहा है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्क्ड़ ने अपनी आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं वहीं आर्य शर्मा ने इस गाने को अपना म्यूजिक दिया है।
View this post on Instagram
खेसारी और सपना की बोल्ड केमिस्ट्री
निम्बू खरबूजा भईल 2 गानें में सपना चौहान गुलाबी साड़ी और ग्रीन ब्लाउज में कहर ढाती हुईं नजर आ रही हैं तो वहीं रफ एंड टफ लुक में खेसारी गर्दा मचा रहे हैं। इस गाने में खेसारी और सपना ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं। खेसारी और सपना को बैलगाड़ी के ऊपर एक- दूसरे से लिपट कर रोमांस करता देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे।
खेसारी और सपना के इस गाने को वेस्ट भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। इस गानें को अब तक 198 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं इस गाने के वीडियो पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक ये गाना नहीं सुना तो जरूर सुनिए।