
नई दिल्ली। काजल राघवानी और खेसारी यादव दोनों ही आज भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर चेहरे हैं। काजल जहां इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं तो वहीं खेसारी को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है। बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी यादव की जोड़ी भी भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट फेवरेट जोड़ियों में से एक रही है। भले ये दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ काम करते नहीं नजर आ रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब काजल और खेसारी के अफेयर की खबरें भी मशहूर हुआ करती थीं। ऐसे में एक्टर्स की उन्हीं दिनों की एक वीडियो क्लिप फ़िलहाल सोशल मीडिया पर तैर रही है। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्या है वीडियो में खास!!
काजल और खेसारी का वायरल वीडियो:
काजल राघवानी और खेसारी यादव का एक वीडियो इन दिनों धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजल और खेसारी एक-दूसरे संग पलंगतोड़ रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे। वीडियो में काजल और खेसारी बेडरूम में नजर आ रहे हैं जहां काजल ब्लाउज और पेटीकोट में दिख रही हैं तो वहीं खेसारी बनियान और पायजामे में काजल के आशिक बने घूम रहे हैं।
खेसारी कभी काजल को बाहों में भर लेते हैं तो कभी उनके ऊपर लेट जाते हैं। कभी काजल के गले को चूमते हैं तो कभी होठों पर जोरदार KISS कर देते हैं। काजल और खेसारी का ये गर्मजोशी भरा रोमांस आपके भी रोमांस के कीड़े को जगा देगा।
हालांकि बता दें कि काजल और खेसारी का ये वीडियो क्लिप इनके साल 2018 में आए गाने ”ए जी खोजी ना” का है। इस वीडियो को यूट्यूब पर 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब एक बार फिर ये गाना पूर्वांचल में धमाल मचा रहा है।