newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

नींबू खरबूजा 2 को टक्कर देने आ रहा खेसारी लाल यादव का नया गाना, टीजर आया सामने

Khesari Lal Yadav new song Kamar Chhatari: खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता के नए जाने का टीजर रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने का नाम है कमर छतरी। टीजर में खेसारी और नीलम के बीच मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का सिक्का भोजपुरी में सबसे ज्यादा चलता है। एक्टर के बैक टू बैक गाने जो रिलीज होते रहते हैं। एक्टर फिल्मों में कम ही नजर आते हैं और म्यूजिक एल्बम पर ज्यादा फोकस करते हैं। अभी एक्टर का पिछला गाना दरगे मे गरदे 2 दिन पहले ही रिलीज हुआ था और आज एक्टर के दूसरे नए गाने का टीजर सामने आ गया है जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर के गानें में क्या खास है।

गाने में दिखीं दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री

खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्ता के नए जाने का टीजर रिलीज हो चुका है, जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने का नाम है कमर छतरी। टीजर में खेसारी और नीलम के बीच मजेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, हालांकि गाने सुनने में कैसा है..इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा। गाने को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने गाया है और गाने के लिरिक्स कुन्दन प्रीत ने लिखे हैं। फैंस टीजर देखने के बाद गाने के रिलीज का इंतजार नहीं कर  पा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BANTY YADAV 0086 (@banty_yadav_0086)


जबरदस्त है गाना

एक यूजर ने लिखा- नींबू खरबूजा 2 को टक्कर देने वाला सॉन्ग आ रहा है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- जिसका दीवाना है दुनिया सारी वही नाम है ट्रेंडिंग स्टार खेसारी। एक अन्य ने लिखा- मंदिर बिना पुजारी के भोजपुरी बिना खेसारी के अच्छा नहीं लगता हैं  हमें गर्व है खेसारी भईया पर। पोस्ट के नीचे तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। काम की बात करें तो सिंगर के रशियन आएगी, रोटिया जरSता’,मारs तीया लाइन, ऐ जान मुबारक हो शादी, अभी बतिया बा जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं और उनकी फिल्म डंस भी आ रही है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।