नई दिल्ली। छोटे पर्दे का शो और टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो में लीप के बाद से ही नए कलाकार देखने को मिल रहे हैं और फैंस को अभीरा और अरमान की जोड़ी पसंद आ रही है। फिलहाल शो में अरमान और अभीरा(Shehzada Dhami and Samridhi Shukla) एक दूसरे प्यार नहीं करते हैं। बल्कि रूही अरमान(Shehzada Dhami and Pratiksha) से प्यार करती है। इसी बीच शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है क्योंकि अभीरा खुद अरमान के सामने प्यार का इजहार करने वाली है। हैरान होने की जरूरत नहीं है..ये सच है।
View this post on Instagram
अरमान-अभीरा का खुल्लम-खुल्ला प्यार
शो में जल्द ही वैलेंटाइन डे का ट्रैक दिखाया जाएगा और पर्दे के पीछे से कुछ वीडियो सामने आई है जिसमें अरमान और अभीरा (Shehzada Dhami and Samridhi Shukla Romance) के बीच प्यार देखने को मिल रहा है। वीडियो में अभीरा खुद हाथ में गुलाब लेकर अरमान को वैलेंटाइन डे पर प्रपोज कर रही हैं। अरमान ने भी अभीरा का गुलाब एक्सेप्ट कर लिया है और उसके साथ रोमांटिक डांस कर रहा हैं। वीडियो बहुत प्यारा है और फैंस अरमान और अभीरा की केमिस्ट्री देखकर काफी खुश हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स को पसंद आई अरमान-अभीरा की जोड़ी
यूजर्स वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह क्या जोड़ी है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये प्यार कब देखने को मिलेगा। एक अन्य ने लिखा- दोनों में से कौन सपना देख रहा है। मतलब कुछ फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि अरमान और अभीरा के बीच कुछ हो भी सकता है। फिलहाल शो में युवराज जल्द ही अभीरा को किडनैप करने वाला है। हालांकि इस बार अरमान रूही की वजह से अभीरा को बचाने में देरी करेगा, क्योंकि रूही नहीं चाहती है कि अरमान अभीरा के साथ और रहे।