नई दिल्ली। 7 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध गए और 9 फरवरी को उन्होंने दिल्ली में एक रिसेप्शन का आयोजन किया। सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर दर्शक काफी उत्साहित दिखे। हर तरफ उनकी शादी से जुड़ी हुई ही खबरें देखने को मिलीं और दर्शक उन खबरों के बारे में जानने में उत्सुक दिखे। कियारा और सिद्धार्थ की शादी की फोटो जब सोशल मीडिया पर शेयर हुई तो ज्यादातर लोगों तक वो फोटो मिनटों में पहुंच गईं क्योंकि ज्यादातर लोग सिद्धार्थ और कियारा की शादी की फोटो का इंतज़ार कर रहे थे। शादी होने के बाद ये खबरें आ रही थी कि सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी के बाद दो रिसेप्शन करने वाले हैं। तो आखिर सिद्धार्थ और कियारा अपना रिसेप्शन कहां मनाने वाले हैं और कौन कौन होने वाला है उनका मेहमान। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
View this post on Instagram
आपको बता दें शादी के बाद शेरशाह कपल्स ने ये घोषणा की थी कि वो दो रिसेप्शन के जश्न में शरीक होने वाले हैं। एक रिसेप्शन वो अपने कुछ फ्रेंड और फैमिली के साथ 9 फरवरी को दिल्ली में आयोजित करने वाले हैं और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 12 फरवरी को आयोजित करने वाले हैं। दिल्ली के चाणक्यपुरी के लीला पैलेस में दोनों ने अपना पहला रिसेप्शन मनाया।
View this post on Instagram
पिंकविला की खबर ने अब दावा किया है कि दोनों ही कपल्स अब मुंबई पहुंच गए हैं। कल देर रात दोनों ही कपल मुंबई पहुंचे जहां वो रविवार को अपने दूसरे रिसेप्शन में शरीक होने वाले हैं। इस रिसेप्शन में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के ज्यादातर सितारे मौजूद होने वाले हैं। आपको बता दें अगर मेहमानों की बात करें तो सलमान खान भी मुंबई में रिसेप्शन में पहुंचने वाले हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, भूषण कुमार, मीरा राजपूत, शाहिद कपूर और करण जौहर भी रिसेप्शन में मौजूद रहेंगे।
View this post on Instagram
पिंकविला की खबर के मुताबिक कल इंडस्ट्री के सभी लोगों को इन्विटेशन कार्ड भेजा गया है। जहां पर बताया गया है कि रविवार, 12 फरवरी को सेंट रेजिस होटल के रिसेप्शन में सभी आमंत्रित हैं। इससे पहले कियारा और सिद्धार्थ के सोशल मीडिया हैंडल से उनकी शादी का एक वीडियो भी शेयर किया गया था। कियारा और सिद्धार्थ दोनों ही वीडियो और फोटो में खूबसूरत लग रहे हैं।