
नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की चर्चा चारों तरफ है और सुर्ख़ियों का हिस्सा बन रही है। आज सुबह ही खबर आई कि कियारा आडवाणी को मुंबई के एक प्राइवेट एरयपोर्ट पर देखा गया। जहां कियारा आडवाणी सफ़ेद जम्प सूट में खूबसूरत लग रही थीं। इसके अलावा उन्हें जैसलमेर में भी स्पॉट किया गया जहां वो मनीष मल्होत्रा के साथ दिखीं। जिससे ये साबित हुआ है कि कियारा अडवाणी इस बार मनीष मल्होत्रा की स्टाइलिस डिज़ाइन का लहंगा पहनने वाली हैं। लगातार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ की शादी की खबरें आ रही हैं और दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।
According to a source, “Sid and Kiara will most likely host their Mumbai reception on 12th of February. #KiaraAdvani #SidKiaraKiShaadi #SidKiara #SidharthMalhotra #Mamaraazzi pic.twitter.com/4ez9x7LFuo
— Mamaraazzi (@mamaraazzi) February 4, 2023
आपको बता दें जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा आडवाणी की शादी होना तय है। आने वाली 6 फरवरी को शादी का शाही तैयारी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सम्पन्न किया जाएगा। 4 और 5 फरवरी को शादी के पहले के फंक्शन संगीत और मेहंदी को निभाया जाएगा। और अभी इंडिया टुडे की एक खबर से कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी से जुड़ी एक और खबर दर्शकों के सामने आ रही है।
From the cost of guest rooms to sangeet performances, here are 9 QUICK Details of Sidharth Malhotra Kiara Advani’s BIG FAT Wedding!!!#awesomeitv #awesometvusa #realawesometv #sidharthmalhotra #kiaraadvani #sidkiara #sidkiarawedding pic.twitter.com/wDVlzAX2aW
— Awesome TV (@awesomeitv) February 4, 2023
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के बाद एक रिसेप्शन का भी आयोजन किया है और आने वाली 12 फरवरी को दोनों रिस्पेसशन करने वाले हैं। इस रिसेप्शन में वो मीडिया के लोगों को और कई अन्य मेहमानों को बुलाने वाले हैं। रिसेप्शन का आयोजन मुंबई में किया जाना है। दोनों ही जोड़ों ने ये निर्णय लिया है कि वो अपनी शादी को सभी के साथ सेलेब्रेट करना चाहते हैं। और अपनी नई यात्रा की शुरुआत में सभी का सहयोग चाहते हैं।
#WATCH | Accompanied by fashion designer Manish Malhotra, actress #KiaraAdvani arrived in Jaisalmer, Rajasthan today. Actors Kiara Advani and Sidharth Malhotra are all set to tie the knot on February 6. pic.twitter.com/XZFBpFU26b
— ANI (@ANI) February 4, 2023
सूत्रों से ये खबर मिल रही है 12 फरवरी को आयोजित होने वाले रिसेप्शन में बहुत से मीडिया के लोग और इसके अलावा अन्य सेलेब जैसे दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस और रणवीर सिंह भी मौजूद होने वाले हैं। भले ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी वेडिंग को सभी से छिपकर कर रहे हों लेकिन वो सभी की निगाह में आ चुके हैं और लगातार खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में वायरल भयानी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और बताया था कि यहीं पर दोनों की शादी होने वाली है। कल से शादी के और भी कार्यक्रम होने शुरू होने वाले हैं और जब तक सभी कार्यक्रम होते हैं तब तक उनसे जुड़ी खबरें आपको मिलती रहेंगी।