नई दिल्ली। सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है। मेहमानों का सिलसिला जारी है और मेहमान भी अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचने लगे हैं। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा की शादी होनी है इसके अलावा संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम भी वहीं किए जाएंगे। आज से सिद्धार्थ-कियारा की शादी के फंक्शन शुरू होने आए हैं। 4, 5 और 6 फरवरी दोनों कपल्स और परिवार के लिए अहम होने वाले हैं। हम आपको सिद्धार्थ-कियारा की शादी से जुड़ी सभी खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं और यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कियारा-सिद्धार्थ की शादी में कौन सा डीजे अपना डीजे बजाने वाला है।
Dj ganesh will be playing at the sangeet pic.twitter.com/eJDosuElsz
— pawni?? (@GoyalPawni) February 5, 2023
आजकल डीजे पार्टियों का दौर है। पार्टियों में डीजे न हो तो शादी फीकी-फीकी भी रहती है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटी की शादी में भी ऐसे डीजे वाले हैं जिन्होंने कई बड़ी शादी में डीजे बजाए हैं। जिन्होंने फिल्मों में गाने दिए हैं। अगर कियारा-सिद्धार्थ की शादी की बात करें तो पिंकविला की खबर के मुताबिक़ इन दोनों की शादी में डी जे गणेश डी जे बजाने वाले हैं। डी गणेश ने इससे पहले अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की शादी में भी डीजे बजाया था। इसके अलावा डिज़ाइनर कुणाल रावल और अर्पिता मेहता की शादी में भी डीजे गणेश ने डीजे बजाया है।
“Bahut Excited Hain”: Sidharth’s Mom On Welcoming Kiara To The Family https://t.co/itthax5i67 pic.twitter.com/HRATMXjOuT
— NDTV Movies (@moviesndtv) February 5, 2023
आज से संगीत फंक्शन शुरू हो गया है और डीजे बजने की तैयारी भी शुरू हो गई है। सिद्धार्थ की फैमिली और कियारा की फैमिली भी इस डीजे पर अपनी परफॉर्मेस देने के लिए तैयार और डीजे पर थिरकने के लिए तैयार है। डीजे गणेश किसी भी फंक्शन के लिए काफी रूपये चार्ज करते हैं और ऐसा खबरों में है कि उनके शुरुआत की कार्यक्रम 2 लाख रूपये की बुकिंग से शुरू होते हैं।
Shahid And Wife Mira Fly Out Of Mumbai For Kiara-Sidharth’s Wedding https://t.co/RfTB3bqCxr pic.twitter.com/CgyyDag06R
— NDTV Movies (@moviesndtv) February 5, 2023
करण जौहर की भी कई पार्टी में डीजे गणेश डीजे बजाया है। इसके अलावा कुछ देर पहले शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और करण जौहर को भी एयरपोर्ट पर देखा गया है। मेहमान सभी शादी के लिए तैयार हो गए है और डीजे भी। इसके अलावा वेडिंग कपल्स और परिवार ने जैसलमेर जाकर पहले ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबरें हैं कि सलमान खान भी सिद्धार्थ कियारा की वेडिंग का हिस्सा बनने वाले हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां ने भी अपनी बहु को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने बताया है कि वो अपनी बहु को लेकर काफी उत्साहित हैं।