
नई दिल्ली। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, दोनों ही पावरफुल एक्टर है। अक्सर दोनों अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ में पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सोशल मीडिया पर बनी हुई है। अक्सर दोनों को साथ में देखा भी जाता है। खबरें ये भी थी कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को शादी का नाम दे सकते हैं। हालांकि अभी तक दोनों सेलेब्स की तरफ से इसे लेकर कुछ कहा तो नहीं गया था लेकिन अब एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसके बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है…
बता दें, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका खिलखिलाता चेहरा नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जो कैप्शन दिया है उसे पढ़ने के बाद से ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस खुश हो गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ (Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding) शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
View this post on Instagram
क्या लिखा है कियारा आडवाणी ने पोस्ट में ऐसा
कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसे कैप्शन देते हुए लिखा है कि मैं अब ज्यादा समय तक इसे नहीं छुपा सकती, आने वाली 2 तारीख को मैं इसका ऐलान करूंगी। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस कयास गा रहे हैं कि 2 दिसंबर को कियारा एक्टर सिद्धार्थ के साथ अपनी शादी का एलान करने वाली हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कियारा आडवाणी की इस पोस्ट को देखने के बाद कमेंट करते हुए कहा कि क्या इस दिन आपका प्री वेडिंग शूट है। एक यूजर ने लिखा कि आप और सिद्धार्थ शादी करने जा रहे हैं। खैर ये फैंस कयास लगा रहे हैं कि कियारा शादी के बंधन में बंधने वाली है लेकिन इन खबरों और पोस्ट की सच्चाई को तो खुद कियारा ही बता सकती हैं।
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म गोविंदा नाम मेरा में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विक्की कौशल नजर आएंगे। फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी जो कि विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाएंगी। आने वाली 16 तारीख को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।