newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KIFF Dance Video: सलमान संग CM ममता ने मंच पर किया डांस, अनिल-सोनाक्षी- महेश भी थिरके, Video Viral

KIFF Dance Video: दरअसल राजधानी कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( Kolkata International Film Festival) का उद्घाटन किया गया है। यह प्रोग्राम नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे और खिलाड़ी भी शामिल हुए।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान, अनिल कूपर के साथ डांस करते हुए दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर सलमान खान सीएम ममता बनर्जी को डांस करवाने के लिए उनके पास जाते है। हालांकि वो पहले मना करती है। इसके बाद निर्देशक महेश भट्ट भी ममता बनर्जी को डांस करने के लिए हाथ पकड़कर उठाते है। फिर ममता बनर्जी मंच पर सभी के साथ थिरकने लगती है। सोशल मीडिया उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

दरअसल राजधानी कोलकाता में आज 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ( Kolkata International Film Festival) का उद्घाटन किया गया है। यह प्रोग्राम नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे और खिलाड़ी भी शामिल हुए।

इस दौरान सीएम ममता ने ‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’ गाना भी गाया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सीएम ममता, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, महेश भट्ट, अनिल कपूर, टीएमसी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ झूमती है। कार्यक्रम में सलमान खान ने कहा, ”मुझे ये जानकर बहुत खुशी हो रही है मुझे ममता दीदी ने कहा ,आप कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में यहां आए। फिर सोनाक्षी को पता ही है कि एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद तो मैं अपनी भी सुनता।”

बता दें कि कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें इंडिया  से लेकर बांग्लादेश, जर्मनी, फ्रांस, रोमानिया, मेक्सिको समेत कई देशों की मूवी भी दिखाई जाएगी।