नई दिल्ली। गुजरात का जामनगर फ़िलहाल किसी अंतरिक्ष से कम नहीं है क्योंकि यहां दुनियाभर के तमाम सितारों का मजमा लगा हुआ है। देश और दुनिया की कई पावरफुल हस्तियां यहां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होने पहुंची हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस फंक्शन का दूसरा दिन यानी 2 मार्च का पूरा दिन और शाम बॉलीवुड के नाम रहा। जहां इतिहास में पहली बार डिकेड के सुपरस्टार्स शाहरुख, आमिर और सलमान खान को एक साथ एक ही स्टेज पर परफॉर्म करते देखा गया। मामला यहीं नहीं रुका बल्कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने स्टेज पर भगवान राम का नाम लेकर अलग ही माहौल बना डाला। तो चलिए बताते हैं इस बारे में विस्तार से।
View this post on Instagram
एक नारे से किंग खान ने लूटी लाइमलाइट
दरअसल, हुआ यूं कि बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान स्टेज पर धमाकेदार एंट्री लेते हैं। स्टेज पर आते ही SRK ”जय श्री राम” कहकर वहां मौजूद सभी गेस्ट्स का संबोधन करते हैं। शाहरुख के जय श्री राम कहते ही पूरा हॉल तालियों की आवाज से गूंज उठता है। अब शाहरुख़ खान की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। लोग किंग खान की इस वीडियो को बेहद पसंद कर रहे हैं। सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए लोग शाहरुख खान की तारीफ़ करते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि शाहरुख़ खान यहां स्टेज पर बेहद खास काम के लिए आये थे। अब देश के सबसे अमीर व्यक्ति के घर की महिलाओं को स्टेज पर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान के अलावा और कौन बुला सकता है। जी हां, SRK ने यहां अपने खास अंदाज में बेहद खास इंट्रोडक्शन के साथ अंबानी परिवार की महिलाओं को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान ब्लैक पठानी कुर्ते और पायजामे में शाहरुख़ खान बेहद हैंडसम लग रहे थे।