
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी अनुपमा को ताना मारती है कि उसी की वजह से घर टूटा है। पहले उसने अपना घर तोड़ा और अब अपने बेटे का तोड़ दिया। अनुपमा पाखी से कहती है कि हमेशा मर्दो की गलती को ही नजरअंदाज क्यों किया जाता है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से कहता है कि अब तुम शाह हाउस तब ही जाओगी जब वो लोग खुद तुम्हें बुलाएंगे।
अनुज बढ़ाएगा अनुपमा का फैसला
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा का हौसला बढ़ाने का काम करता है और कहता है कि वो मां जो अपने बच्चे का टूटा हुआ खिलौना नहीं देख सकती वो अपने बच्चों का टूटा हुआ घर कैसे देख सकती है लेकिन बच्चों की गलतियों को नजरअंदाज करना भी सही नहीं है। तुमने जो किया वो सही किया अनुपमा।अनुपमा कहती है कि जिंदगी जंग बन गई है। अब रोज लड़ाई, जंग नहीं होती है मुझसे…। लेकिन अब मेरे अंदर हिम्मत नहीं है। वहीं बरखा और अकुंश भी अनुपमा को ताना मारने का एक मौका नहीं छोड़ते। दोनों कहते हैं कि बेचारी किंजल…शादी के 2 साल बाद ही तलाक की नौबत आ गई। बेचारी अनुपमा को भी तो कितना कुछ सुनना पड़ा। ये सुनकर अनुज भड़क जाता है और कहता है कि अब जो फैसला लेना होगा वो किंजल और पारितोष लेंगे..। अब तुम वहां बिना बुलाए नहीं जाओगी।
घर छोड़ने के फैसले से हिलेगा शाह परिवार
वहीं किंजल घर छोड़ने का फैसला लेती है। ये सुनकर सभी लोग परेशान हो जाते हैं। किंजल कहती है कि यहां मैं नहीं रुक पाऊंगी। बार-बार मुझे वही चीजें याद आ रही हैं। तभी राखी उसे लेने आती है और साथ घर चलने के लिए कहती है। किंजल कहती है कि उसे अनुपमा के पास रहना है जब तक वो कोई फैसला न ले ले।