newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किरण राव-संदीप रेड्डी वंगा युद्ध पहुंचा next level पर, पलटवार में किरण राव ने क्या कहा

Kiran Rao-Sandeep Reddy Vanga: किरण ने वंगा की एनिमल को मिसोजीनी करार दिया था जिसपर वंगा ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान किरण राव के इन बयानों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब लगता है इनकी ये लड़ाई बढ़ती ही जा रही है क्योंकि अब संदीप रेड्डी वंगा के रिप्लाई पर एक बार फिर से किरण राव ने रिएक्ट किया है, चलिए जानते हैं माजरा…

नई दिल्ली। पिछले साल के अंत में रणबीर कपूर की एक फिल्म आई थी ‘एनिमल’, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़फार कमाई की, वहीं ‘अल्फ़ा मेल और सिग्मा मेल’ के कॉन्सेप्ट को भी पॉपुलर किया। हालांकि इस फिल्म को काफी क्रिटिसिज्म का भी सामना करना पड़ा था क्योंकि जिस तरह से फिल्म में हिंसा और औरत के प्रति रवैया दिखाया गया था वो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। इस फ़ेहरिस्त में सुपरस्टार आमिर ख़ान की एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल थीं। किरण ने वंगा की एनिमल को मिसोजीनी करार दिया था जिसपर वंगा ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान किरण राव के इन बयानों का मुंहतोड़ जवाब दिया था। अब लगता है इनकी ये लड़ाई बढ़ती ही जा रही है क्योंकि अब संदीप रेड्डी वंगा के रिप्लाई पर एक बार फिर से किरण राव ने रिएक्ट किया है, चलिए जानते हैं माजरा…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

“एनिमल” डायरेक्टर ने क्या कहा ?

एनिमल डायरक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि- “एक सुपरस्टार की एक्स वाइफ होने के नाते किरण राव कह रहीं हैं कि बाहुबली 2 और कबीर सिंह जैसी फ़िल्में स्त्रीद्वेष को बढ़ावा देते हैं। अपनी फ़िल्मों का बचाव करते हुए वंगा ने आगे कहा कि किरण को आमिर की फ़िल्में देखनी चाहिए जिनमें ‘खंभे जैसी खड़ी है’ गाने हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं कि जाओ आमिर ख़ान से पूछो कि खंभे जैसी खड़ी है गाने का मतलब क्या था ?? फिर मेरे पास वापस आओ।” आगे वंगा कहते हैं कि- “अगर आपको दिल याद हो तो वो लगभग बलात्कार का प्रयास करता है और लड़की को ऐसा महसूस कराता है कि उसने ग़लत काम किया है और बाद में उन्हें उसी से प्यार हो जाता है वो सब क्या था?” हालांकि, वंगा ऐसा सब बोल के बस चुटकी लेते हैं।

किरण ने किया रिएक्ट

अब वंगा के इस बयान पर किरण राव ने रिएक्ट किया है। किरण ने कहा कि उन्होंने संदीप की फिल्मों पर टिप्पणी नहीं की है क्योंकि किरण ने उन्हें देखा ही नहीं है। क्विंट से बात करते हुए किरण राव ने कहा कि वह कई मौकों पर स्त्रीद्वेष और फिल्मों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के बारे में बात कर चुकी हैं।

किरण ने कहा, ”मैंने विभिन्न मंचों पर और कई बार इसके बारे में बात की है लेकिन मैंने कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया। क्योंकि यह वास्तव में किसी खास फिल्म के बारे में नहीं है, यह मुद्दों के बारे में है और मैं इन मुद्दों पर बोलना जारी रखूंगी। तो, मिस्टर वांगा ने यह क्यों मान लिया कि मैं उनकी फिल्म के बारे में बात कर रही थी, यह आपको उनसे पूछना होगा क्योंकि मैंने उनकी फिल्म नहीं देखी है। राव ने कहा, ”मैंने कभी भी उनकी किसी फिल्म पर टिप्पणी नहीं की या उसका नाम नहीं लिया।”