newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए कैसे 2004 में आया अरविंद अकेला का ये भोजपुरी गाना रातों-रात बन गया सोशल मीडिया का ट्रेंडिंग सॉन्ग

Choliya Ke Hook Raja Ji song viral on Instagram: अभी हाल ही में आपने देखा कि होली के अवसर पर सोशल मीडिया पर ”’जोगी जी धीरे-धीरे” गाना वायरल हुआ। जबकि असल में ये गाना अस्सी के दशक में आई फिल्म ”नदिया के पार” का है। इसी तरह भोजपुरी का एक गाना है जो इनदिनों इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना साल 2004 में ही रिलीज कर दिया गया था।

नई दिल्ली। आजकल डिजिटल युग है। सोशल मीडिया का जमाना है। यहां देखते ही देखते रातों-रात गाना हो या वीडियो वायरल हो जाता है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे गानें भी वायरल हो जाते हैं जो वास्तव में सालों पहले रिलीज किये गए हों। मसलन अभी हाल ही में आपने देखा कि होली के अवसर पर सोशल मीडिया पर ”’जोगी जी धीरे-धीरे” गाना वायरल हुआ। जबकि असल में ये गाना अस्सी के दशक में आई फिल्म ”नदिया के पार” का है। इसी तरह भोजपुरी का एक गाना है जो इनदिनों इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना साल 2004 में ही रिलीज कर दिया गया था।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा सालों पुराना भोजपुरी गाना

इनदिनों इंस्टाग्राम पर भोजपुरी सिंगर अरविन्द अकेला कल्लू का गाना ”चोलिया के हुक राजा जी” जमकर वायरल हो रहा है। हर दूसरा यूजर इस गाने पर रील बनाता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना अरविन्द अकेला कल्लू का पहला ही गाना था जो साल 2004-05 के बीच रिलीज किया गया था। इस गाने से अरविन्द रातों-रात भोजपुरी सेंसेशन बन गए थे और अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होकर इस गाने ने अरविन्द अकेला की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाने का काम किया है।

9 साल पहले यूट्यूब पर आया था गाना

बता दें कि अरविन्द के इस गानें को लगभग 9 साल पहले साल 2014 में Wave Music के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। इस गानें को अब तक 53 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

इस गाने को अरविन्द अकेला कल्लू ने गाया है। जबकि गानें के बोल आर.आर पंकज ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक विनय विनायक ने दिया है और इस गाने को पारस मिधा ने कंपोज किया है। इस गाने पर अब तक लाखों रील वीडियो बन चुके हैं और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।