
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन को कौन नहीं जानता है। एमसी स्टैन एक सिंगर रैपर है जिन्हें फैंस काफी पसंद करते है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले एमसी स्टैन की एक अलग ही पहचान है। बिग बॉस जीतने से एक चीज तो तय है कि एमसी स्टैन भले ही शो में उतना इन्वॉल्व नहीं होते थे जितना और कंटेस्टेंट होते थे लेकिन फैंस ने फिर भी उन्हें खूब प्यार दिया और जिताया। उनकी जीत के बाद उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। एमसी स्टैन के गाने को दर्शक काफी पसंद करते है लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि एमसी स्टैन का असली नाम क्या है। एमसी स्टैन रैपर का स्टेज नाम है। तो चलिए जानते है एमसी का असली नाम-
View this post on Instagram
एमसी स्टैन का असली नाम
बहुत कम लोग जानते है कि एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। अल्ताफ का जन्म पुणे के एक गरीब परिवार में हुआ था। स्टैन ने काफी कम उम्र से ही कव्वाली गानी शुरू कर दी थी। साथ ही उन्होंने भारत के कई बड़े-बड़े रैपर के साथ कोलैब किया है। एमसी स्टैन अपने रैप को अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट करते है। एमसी स्टैन को उनके बेबाक अंदाज के लिए काफी पसंद किया जाता है। एमसी को महंगे जूते पहनने का काफी शौक है।
View this post on Instagram
एमसी स्टैन को है ज्वैलरी पहनने का शौक
अल्ताफ को उनके गाने ‘वाटा’ से पहचान मिली जिसके अब तक 24 मिलीयन व्यूज हो चुके है। एमसी स्टैन को भारत का Tupac कहा जाता है। आपको बता दें कि Tupac अमेरिका के फेमस सिंगर है जिन्हें अमेरिका के अलावा पूरी दुनिया में जाना जाता है। महज 23 साल की उम्र में एमसी स्टैन वो कमा चुके है जो लोगों को साल लग जाते है। एमसी स्टैन को ज्वैलरी और महंगे जूतों का काफी शौक है। अल्ताफ लगभग 70 लाख की एक ज्वैलरी पहनते है जिसमें हिंदी लिखा है। साथ ही वह बहुत महंगे जूते भी पहनते है।