
नई दिल्ली। नई दिल्ली। ”जली को आग कहते हैं बुझी को राख कहते हैं जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं’, यह डायलॉग सुनते ही लोगों के मन में जिसकी छवि सबसे पहले आती है वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के शानदार एक्टर शत्रुघन सिन्हा हैं। इनके हर डॉयलॉग को दर्शकों ने खूब प्यार दिया हैं। इनके एक-एक डॉयलॉग को लोगों मे मुंह जुबानी रट रखा हैं। आज एक्टर शत्रुघन सिन्हा अपना 77वां जन्मदिन मना रहे है। भले एक्टर के डॉयलॉग पुराने हो लेकिन आज भी बच्चा एक्टर के डॉयलॉग को बोलता दिख जाएगा। आइए इनके ऐसे ही कुछ शानदार डॉयलॉग के बारें में हम आपको आज बताते हैं-
ये रहे एक्टर के फेमस डॉयलॉग-
फिल्म- ‘काला पत्थर’
स्टार कास्ट- अमिताभ बच्चन, दिवंगत अभिनेता शशी कपूर, राखी गुलजार, शत्रुघन सिन्हा, प्रवीन बॉबी, नीतू कपूर, प्रेम चोपड़ा और मैक मोहन
डॉयलॉग- ‘मंगल का खून कोई लेमन सोडा नहीं जिससे विजय जैसे औंगे पौंगे अपनी प्यास बुझाए’…..
फिल्म- ‘असली नकली’
स्टार कास्ट- शत्रुघन सिन्हा, रजनीकान्त, अनीता राज
डॉयलॉग- ‘आज कल जो जितना ज्यादा नमक खाता है……उतनी ही ज्यादा नमक हरामी करता हैं’….
फिल्म- ‘दिल तेरा दिवाना’
स्टार कास्ट- सैफ अली खान. ट्विंकल खन्ना, शत्रुघन सिन्हा
डॉयलॉग- ‘अब तक मेरी जुबान तुझसे सवाल पूछ रही थी….लेकिन अब जवाब देगी तेरी जुबान और सवाल करेगा हमारा इंतेकाम’….
फिल्म- ‘बेताज बादशाह’
स्टार कास्ट- दिवंगत अभिनेता राज कुमार, शत्रुघन सिन्हा, ममता कुलकर्णी, प्रेम चोपड़ा
डॉयलॉग- ‘या तो तुम नीचे आ जाओ या फिर हम ऊपर आते हैं…..या थोड़ा नीचे तुम आओ और थोड़ा ऊपर हम आते हैं’….