newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tunisha Sharma Suicide Case: ‘बाथरूम में फांसी, लव जिहाद का एंगल’, इन 10 पॉइंट्स में जानिए तुनिशा शर्मा मामले में क्या कुछ सामने आया

Tunisha Sharma Suicide Case: इस आत्महत्या मामले में पुलिस ने तुनिशा के को-स्टार शीजान को गिरफ्तार किया है। बीती 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस अब तक मामले में 17 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।

नई दिल्ली। 20 साल की उम्र और एक्टिंग करियर में मिलती ऊंचाई के बीच तुनिशा शर्मा ने जिस तरह से आत्महत्या कर अपनी जिंदगी को खत्म कर दिया उसने सभी को चौंका दिया। तुनिशा टीवी शो ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में लीड रोल में नजर आती थी। इस आत्महत्या मामले में पुलिस ने तुनिशा के को-स्टार शीजान को गिरफ्तार किया है। बीती 24 दिसंबर को एक्ट्रेस ने आत्महत्या की थी जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस अब तक मामले में 17 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।

tunisha sharma 1

अब तक मामले में सामने आईं ये बातें

  • पुलिस ने इस मामले में तुनिशा के साथ काम करने वाले एक्टर शीजान को गिरफ्तार किया है। शीजान, तुनिशा का न सिर्फ को-स्टार था बल्कि दोनों रिलेशनशिप में भी थे। कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था।
  • तुनिशा की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि शीजान ने उनकी बेटी का इस्तेमाल किया। कई महीनों तक पहले तुनिशा के साथ रिलेशनशिप में रहकर उसका इस्तेमाल किया और फिर बाद में उससे ब्रेकअप कर लिया
  • तुनिशा की मां ने ये भी कहा है कि शीजान के दूसरी लड़कियों से भी संबंध थे। तुनिशा चाहती थी कि वो शादी करें लेकिन शीजान शादी करने से इंकार कर रहा था।

tunisha sharma and sheezan mohammad khan 1

  • पुलिस कस्टडी में मौजूद शीजान ने कई बड़े खुलासे किए हैं। शीजान ने बताया है कि श्रद्धा मर्डर केस के बाद से काफी परेशान था। क्योंकि वो मुस्लिम है और तुनिशा हिंदू। दोनों (तुनिशा और शीजान) की उम्र में भी काफी लंबा फासला था। इसी वजह से उन्होंने तुनिशा से ब्रेकअप किया।
  • पुलिस को शीजान ने ये भी बताया है कि तुनिशा पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। उस वक्त उन्होंने तुनिशा को बचा लिया था और इस बारे में उन्होंने तुनिशा की मां को भी बताया था कि उसका खास ख्याल रखें। शीजान की बहन से भी पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शीजान की बहन ने बताया कि उनका परिवार जांच में पूरा सहयोग कर रहा है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
  • पुलिस मामले में तुनिशा के आत्महत्या के पहले 15 मिनट क्या कुछ हुआ उसकी जांच कर रही है। बताया गया है आत्महत्या से 15 मिनट पहले तुनिशा, शीजान के साथ लंच के लिए मौजूद थी। फिर 15 मिनट बाद ऐसा क्या हुआ जो तुनिशा ने सेट के वॉशरूम में जाकर खुद को फांसी लगा ली। पुलिस इसी सवाल का जवाब ढूंढ रही है।

Tunisha Sharma

  • इस मामले में तुनिशा और शीजान के फोन की फॉरेंसिक जांच भी चल रही है। पुलिस दोनों के कॉल और चैट हिस्ट्री का बैकअप लेकर ये जांच करेगी कि दोनों के बीच क्या कुछ हुआ था।
  • 20 साल की तुनिशा ने बीते शनिवार (24 दिसंबर) को वसई इलाके में मौजूद अपने टीवी शो के सेट पर फांसी लगा ली थी। एक्ट्रेस ने वॉशरूम में आत्महत्या की। सेट पर मौजूद लोग दरवाजा तोड़कर एक्ट्रेस को अस्पताल ले गए तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
  • आज दोपहर 3 बजे मीरा रोड इलाके में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
  • शिवसेना के शिंदे कैंप के विधायक संजय शिरसाट ने इस मामले में लव जिहाद के एंगल से भी जांच की मांग की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sheezan M Khan (Baba) (@sheezan9)