newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Real Name Of AR Rahman: जानिए क्या है सिंगर और कंपोजर एआर रहमान का असली नाम, आखिर क्यों गायक ने बदला अपना धर्म?

Real Name Of AR Rahman: सिंगर के गाने सुनना लोगों को काफी पसंद है। लेकिन क्या आपको पता है एआर रहमान जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनका असली नाम एआर रहमान है ही नहीं। बल्कि उनका नाम कुछ और ही है तो चलिए जानते है कि एआर रहमान का असली नाम क्या है।

नई दिल्ली। एआर रहमान इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, चेन्नई के एक फक्शन में एआर रहमान अवॉर्ड लेने पहुंचे थे। जहां उनकी पत्नी भी स्टेज पर थी जिसके बाद एआर रहमान ने उनको हिंदी बोलने पर टोक दिया था और कहा कि तमिल में बोलो। अब सिंगर के इस बर्ताव से लोग उनसे खफा हो गए है और उन पर आरोप लगा रहे है कि उन्होंने हिंदी भाषा का अपमान किया है। सिंगर एआर रहमान ने अपनी शानदार सिंगिंग से लोगों के दिलों पर अपनी जगह बनाई है। सिंगर के गाने सुनना लोगों को काफी पसंद है। लेकिन क्या आपको पता है एआर रहमान जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है उनका असली नाम एआर रहमान है ही नहीं। बल्कि उनका नाम कुछ और ही है तो चलिए जानते है कि एआर रहमान का असली नाम क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dabboo Ratnani (@dabbooratnani)

एआर रहमान का असली नाम

सिंगर और कंपोजर एआर रहमान का असली नाम ‘अरुणाचलम् शेखर दिलीप कुमार मुदलियार’ रखा गया था। बताया जाता है कि जब एआर रहमान की बहन 23 साल की उम्र में थी तो उनकी बहुत ज्यादा तबियत खराब हो गई थी। उस दौरान वह अपने पूरे परिवार के साथ इस्लामिक धार्मिक स्थल गई थी जिसके बाद उनकी तबियत पूरी तरह से ठीक हो गई। ये सब देखते ही रहमान काफी हैरान रह गए और उन्होंने अपना धर्म बदल लिया और इस्लाम कबूल लिया और फिर उनका नाम अल्लाह राखा रहमान रखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ARR (@arrahman)

सिंगर का वर्कफ्रंट

सिंगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने कई गाने गाए और कंपोज किए है। इन्होंने परम सुंदरी, रांझना, मां तुझे सलाम, कुन फया कुन, जश्न ए बहारा जैसे शानदार गाने गाए है। इसके अलावा एआर रहमान की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने इन्होंने सायरा बानो से शादी की है। एआर रहमान के 4 बच्चे भी है।