newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Real Name Of Tiger Shroff: जानिए क्या है टाइगर श्रॉफ का असली नाम?, एक्टर की इस गंदी हरकत की वजह से बदला गया इनका नाम

Real Name Of Tiger Shroff: इन्होंने फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की और अब कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने का टैग लग चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम ये नहीं बल्कि कुछ और है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्टर का असली नाम क्या हैं?

नई दिल्ली। बॉलीवुड में वैसे तो कई एक्टर है जो कि बड़े शांत है लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने हर जगह शोर मचाया हुआ है। अब इसी लिस्ट में एक एक्टर का और नाम शामिल है जो कि स्वभाव से तो बड़े शांत रहते है लेकिन अपनी एक्टिंग से पूरी इंडस्ट्री में भौकाल मचा रखा है। जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की। टाइगर श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन्होंने फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की और अब कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने का टैग लग चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टाइगर श्रॉफ का असली नाम ये नहीं बल्कि कुछ और है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि एक्टर का असली नाम क्या हैं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

क्या है एक्टर का असली नाम

जय हेमंत श्रॉफ, जो कि इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ के रूप में जाने जाते हैं। टाइगर एक भारतीय अभिनेता हैं जो कि हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर जाने जाते हैं। टाइगर का जन्म अभिनेता जैकी श्रॉफ और आयशा दत्त के घर हुआ हैं। एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक्शन रोमांस हीरोपंती से की। इस फिल्म के लिए इन्हें स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर के लिए IIFA अवार्ड भी मिला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)


क्यों बदला अपना नाम

टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका नाम क्यों बदला गया था। दरअसल,  टाइगर को बचपन में एक बहुत गंदी आदत थी। टाइगर जिनका नाम जय हेमंत श्रॉफ था वह बचपन में काफी शरारती थे, जी हां टाइगर अभी जितना शांत है उस वक्त उतने ही शरारती थे। एक्टर बचपन में सबको काट लिया करते थे एक बार तो टाइगर ने अपने एक टीचर को भी काट लिया था जिसके लिए जय हेमंत को सजा मिली और इनका नाम बदल दिया गया। इसी कारण इनका नाम जय हेमंत से टाइगर रखा गया।