नई दिल्ली। नाटू-नाटू गाने में इस साल बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सब थिरके हैं। इस गाने ने इस बार कई अवॉर्ड भी जीते हैं। वहीं इस गाने ने हम भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। इसके पीछे की वजह है कि इस साल नाटू-नाटू गाना ऑस्कर में नॉमिनेशन दिया गया है। इस साल का ऑस्कर हम भारतवासियों के लिए कई मायने में खास होने वाला है, क्योंकि इससे पहले हम सिर्फ ऑस्कर को देख कर एन्जॉय करते थे, लेकिन अब राजमौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर में जगह दी गई है। हर भारतीय बस आस टिकाए बैठा है कि इस बार नाटू-नाटू गाने ने जिस तरह हमारे देश में धूम मचाई है, उसी तरह ऑस्कर में भी जीत हासिल करें। अब ऐसे में ऑस्कर हम सब के लिए काफी मायने रखता है, सिर्फ गाना ही नहीं, बल्कि और फिल्मों ने भी ऑस्कर में हिस्सा लिया है। साथ ही दीपिका पादुकोण इस बार ऑस्कर में प्रेजेंटेशन देंगी। यह पहली बार है जब बॉलीवुड की किसी एक्ट्रेस को यह सम्मान मिला है। तो अब हम सबको इस ऑस्कर को देने की उत्सुकता और बढ़ गई, तो चलिए जानते हैं, कब और कहां इसको हम देख सकते हैं-
कब होगा प्रसारण-
ऑस्कर 13 मार्च को इंडिया में टेलिकास्ट होगा, जो कि शाम 5.30 बजे आएगा, लेकिन ऑस्कर 2023 12 मार्च दिन रविवार को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में शुरू होगा।
कहां देखें-
ऑस्कर के इस अवॉर्ड शो को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसे भारतीयों के लिए सीधे इस प्लेजफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा यह कार्यक्रम एबीसी नेटवर्क के यूट्यूब और इसके ऐप ABC.com और ABC ऐप पर देख सकते हैं। साथ ही हूलू लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी, एफयूबीओ टीवी और एटी एंड टी टीवी सहित कई ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर भी आएगा।
दीपिका को मिला शानदार अवसर
इस साल इस ऑस्कर की प्रेजेंटेशन के लिए बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को भी जगह दी गई है। अभिनेत्री पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें यह सौभाग्य मिला है। साथ ही दीपिका के अलावा माइकल बी. जॉर्डन, हाले बेरी, पेड्रो पास्कल, केट हडसन, फ्लोरेंस पुघ, हैरिसन फोर्ड, एंड्रयू गारफील्ड और ‘लिटिल मरमेड’ स्टार हाले बेली का नाम भी शामिल हैं।
कौन करेगा मेजबानी-
वहीं ऑस्कर 2023 की मेजबानी की बात करें, तो इस बार सिर्फ एक ही होस्ट होगा, जो कि कॉमेडियन जिमी किमेल है। जिमी किमेल ही ऑस्कर की मेजबानी करेंगे। वहीं बात करें पिछले साल की तो 3 लोगों ने इस इवेंट की मेजबानी की थी जो कि रेजिना हॉल, एमी शूमर और वांडा साइक्स थे।