newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जानिए कौन है आम्रपाली दुबे का बच्चा? एक्ट्रेस को मिला क्यूट सरप्राइज, भोजपुरी क़्वीन ने शेयर की वीडियो

Amrapali Dubey Latest Video: आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को हाल ही में मिला है एक क्यूट सा सरप्राइज जिसकी वीडियो अब आम्रपाली ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस के नाम का भोजपुरी जगत में डंका बजता है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को हाल ही में मिला है एक क्यूट सा सरप्राइज जिसकी वीडियो अब आम्रपाली ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

आम्रपाली को मिला क्यूट सरप्राइज:

हाल ही में छठ का त्यौहार बीता है। ऐसे में हाल ही में आम्रपाली दुबे से चाइल्ड आर्टिस्ट स्वास्तिका मिलने पहुंची। स्वास्तिका खाली हाथ नहीं पहुंची बल्कि छठ का प्रसाद लेकर पहुंची जिसकी वीडियो आम्रपाली ने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा भी- ”मेरा बच्चा” बता दें कि स्वास्तिका आम्रपाली के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और एक्ट्रेस के साथ बहुत ही प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swastika Rai (@swastikaraiofficial)


बता दें कि हाल ही में भोजपुरी क़्वीन आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक और नई भोजपुरी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। एक्ट्रेस की इस नई फिल्म का नाम ”शारदा” है। इस फिल्म का निर्माण 3आर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है।

फिल्म के निर्माता संदीप जर्नो हैं जबकि फिल्म के निर्देशन का जिम्मा इश्तियाक शेख बंटी के कंधो पर हैं। इस फिल्म की शूटिंग के लिए आम्रपाली समेत पूरी कास्ट और क्रू रवाना हो चुकी है और जल्द ही फिल्म को शूटिंग शुरू होगी।