
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 का आगाज हो चुका हैं जिसमें इस बार 14 नहीं बल्कि 16 कंटेस्टेंट कैद हुए हैं। हर कंटेस्टेंट शो का खिताब जीतने और लोगों के दिल में जगह बनाने के लिए कठोर प्रयास कर रहा हैं। शो में टास्क ह रहे हैं जिसे सारे घर वाले पूरी शिद्दत से निभा रहे हैं। शो में टास्क कैप्टन बनने के लिए किया जाता है। इस बार इस शो में ‘छोटी सरदारनी” उर्फ निमृत कौर अहलूवालिया भी शो का हिस्सा है। इस हफ्ते इस शो की कैप्टन निमृत कौर ही बनी हैं लेकिन बिग बॉस उनसे ये अधिकार छिनने वाले हैं लेकिन बाद में निमृत को कैप्टेंसी के लिए शालीन भनोट के साथ टास्क परफॉर्म करते देखा गया। निमृत ने छोटी सरदारनी शो से घर-घर में अपनी एक छाप छोड़ दी थी। लोग उनके बारे में जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कौन है निमृत कौर अहलूवालिया(Nimrit Kaur Ahluwalia) और कैसी है उनकी लाईफ-
निमृत की शिक्षा
निमृत की शुरुआती शिक्षा दिल्ली से हुई हैं। एक्ट्रेस ने लॉ की डिग्री हासिल की हैं। निमृत ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मॉडलिंग भी की हैं। वह साल 2018 में हुए फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इस कॉम्पटिशन में उन्होनें टॉप-12 में अपनी जगह बनाई थी। कॉलेज के दौरान निमृत का वजन काफी ज्यादा था जिसकी वजह से लोग उनके मोटापे को लेकर उन्हें चिढ़ाते थे। निमृत एक बार ब्रेन बर्नआउट का शिकार हुई थी जिसमें व्यक्ति फिजिकली और इमोशनली दोनों रुप से थक जाता हैं। यह सब ज्यादा काम और थकावट की वजह से होता है जिसके कारण निमृत ने थोड़े दिन काम से ब्रेक लिया था।
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
निमृत के वर्कफ्रंट की बात करें तो निमृत छोटी सरदानी के अलावा ‘नाटी पिंकी की लव स्टोरी’ में भी अभिनय कर चुकी हैं। यहीं नहीं एक्ट्रेस कुछ रियलिटी शोज में भी दिखाई दे चुकी हैं। इसके साथ ही वह खतरा खतरा खतरा जैसे शो में भी दिखीं हैं।