newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MasterChef India: जानिए कौन हैं मोहम्मद आशिक, जिन्होंने जीता है ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का ख़िताब

MasterChef India: आठ सप्ताह तक दर्शकों की पसंद बनने और कई चुनौतियों का सामना करने के बाद, मैंगलोर के 24 वर्षीय मोहम्मद आशिक मास्टरशेफ इंडिया के इस सीजन के विनर के रूप में सामने आए, तो आइए जानते हैं मास्टरशेफ विजेता मोहम्मद आशिक के बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। ‘मास्टरशेफ इंडिया’ का ख़िताब पाना हर खाना बनाने वाले के लिए एक बड़ा सपना होता है। पिछले कई दिनों से चल रहा मास्टरशेफ इंडिया का प्रतिष्ठित शो आख़िरकार अपने शानदार ग्रैंड फिनाले के साथ अपने विनर तक पहुंच गया है। आठ सप्ताह तक दर्शकों की पसंद बनने और कई चुनौतियों का सामना करने के बाद, मैंगलोर के 24 वर्षीय मोहम्मद आशिक मास्टरशेफ इंडिया के इस सीजन के विनर के रूप में सामने आए, तो आइए जानते हैं मास्टरशेफ विजेता मोहम्मद आशिक के बारे में विस्तार से…

24 वर्षीय मोहम्मद आशिक मैंगलोर के रहने वाले हैं। बता दें कि मोहम्मद आशिक मास्टरशेफ इंडिया के पिछले सीजन में भी आए थे लेकिन उस सीजन में वो बाहर हो गये थे। इसके बाद उन्होंने और मेहनत की और अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने शो के पहले डिजिटल-एक्सक्लूसिव सीजन में अपने मास्टरशेफ इंडिया बनने के सपने को पूरा किया है। आशिक ने बताया कि इस सीजन के पहले एलिमिनेशन राउंड में ही नॉमिनेट होने के बाद उनके खाना बनाने की कला के प्रति उनके प्यार ने उन्हें मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी घर ले जाने के लिए प्रेरित किया।

चलाते थे जूस की दुकान

बता दें कि, ”मास्टरशेफ इंडिया” किचन में आने से पहले आशिक अपनी खुद की जूस की दुकान चलाते थे। यहीं से उन्होंने खाना बनाने की कला और इसके प्रति अपनी रूचि को पहचाना और इसे आगे ले जाने का निर्णय लिया। पिछले सीजन में निराशा हाथ लगने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत कर के दुबारा आए और विनर के ख़िताब तक पहुंचे। आशिक की कहानी किसी इंस्पायरिंग जर्नी से कम नहीं है, जो ये दर्शाती है कि मेहनत करने वालों को सफलता जरूर हासिल होती है।

‘मास्टरशेफ इंडिया’ में अपनी जर्नी को बताते हुए मोहम्मद आशिक ने कहा, “मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी खूबसूरत यात्रा के लिए बेहद आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी हासिल करने तक, हर पल एक सबक था। इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है, और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतना सपने जैसा लगता है।”

मोहम्मद आशिक ने आगे कहा, ‘यह हर सपने देखने वाले के लिए है, जो अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बाधाओं का सामना करता है। मैं जजों- शेफ विकास, रणवीर और पूजा, साथी प्रतियोगियों, दर्शकों और सभी प्रसिद्ध शेफों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे रसोई में हर गुजरते दिन के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।’ बता दें कि मोहम्मद आशिक ने जहां विनर का ख़िताब हासिल किया। वहीं नंबी जेसिका मराक ने फर्स्ट रनर-अप का स्थान हासिल किया, जबकि रुखसार सईद ने सेकेंड रनर-अप का खिताब अपने नाम किया है।