नई दिल्ली। बॉलीवुड की पार्टियों का जब भी जिक्र आता है तो एक चेहरा जो कॉन्स्टेंट्ली नजर आता है, वो है ओरहान अवतरमणि उर्फ़ ओरी। पार्टी चाहे अंबानी फैमिली की हो या करण जौहर की या कपूर खानदान की, ओरी आपको हर पार्टी में नजर आ ही जाते हैं। ओरी सिर्फ नजर ही नहीं आते बल्कि बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स और स्टारकिड्स के साथ उनकी फोटोज और वीडियोज भी सामने आती है। ओरी कभी निसा देवगन के साथ पार्टी करते नजर आते हैं तो कभी जान्हवी कपूर, कभी मलाइका अरोड़ा तो कभी ओरी अनन्या पांडे और सुहाना खान के साथ नजर आते हैं। काजोल की लाडली निसा तो उन्हें अपना बेस्टफ्रेंड मानती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जो उठता है वो ये कि आखिर ये ओरी है कौन! तो आइए आज आपको बताते हैं ओरहान अवतरमणि उर्फ़ ओरी के बारे में…
View this post on Instagram
कौन है Orhan Awatramani!
ओरी की लिंक्डिन प्रोफाइल के मुताबिक वो रिलाइंस इंडस्ट्री में फूल टाइम प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। ओरी ने अपनी स्कूलिंग धनुषकोड़ी (तमिलनाडु) से बोर्डिंग स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स कॉलेज ऑफ डिज़ाइन से 2013-2017 में बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स- बीएफए कम्युनिकेशन डिज़ाइन किया हुआ है। ओरी ने कुछ समय से पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि- ‘मैं सिंगर, सॉन्ग राईटर, फैशन डिज़ाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्टाइलिश स्टॉपर, बॉयर, एग्जक्यूटिव असिस्टेंट हूं कभी कभी फुटबॉल भी खेलता हूं।’
View this post on Instagram
“Mera cheeks main dard aa raha hai” says #Orry as he, and #ShriyaSaran joke with the paps 😂 at #ManishMalhotra’s Diwali bash 🪔 They bring glamour and charm wherever they go. 💃🌟 pic.twitter.com/7CavgAeYyW
— Take One Filmy (@TakeOneFilmy) November 6, 2023
ओरी को जॉब करना नहीं पसंद
ओरी ने बताया कि उन्हें 9-5 की जॉब करना बिलकुल नहीं पसंद है। वो जिम जाते हैं, योग करते हैं, मसाज कराते हैं और आत्मचिंतन करते हैं। आगे ओरी ने बताया कि- ‘मैं एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था। मुझे लगता है कि लाइफ सपने देखने के बारे में है। हमें अपने सपनों को हवा देनी चाहिए और उन्हें उड़ान भरने के लिए पंख देने चाहिए, ताकि हम अपने सपनों को पूरा कर पाएं।’
View this post on Instagram
अनन्या पांडे ने हाल ही में खुलासा किया था कि इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखने में ओरी उनकी मदद करते हैं। वहीं सारा अली खान ने भी कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि ओरी कई चीज़ों में माहिर व्यक्ति हैं और उनका व्यक्तिव्त बेहद मजाकिया है।
orry is a bollywood doctor? 😭 pic.twitter.com/pkgaJrGz2r
— ً (@dildaarara) November 6, 2023
I’ve been informed that a massive PR campaign is about to begin to ‘celebrate’ Orry (Orhan Awatramani) with a lot of (paid) articles coming online.
There is huge money involved to tarnish anyone who writes a word against him & his friends. https://t.co/1QZdFGOcCv
— Suraj Balakrishnan (@SurajBala) November 8, 2023
ओरी अंबानी परिवार के साथ भी अक्सर नजर आते हैं। ओरी की अंबानी फैमली से काफी नजदीकियां हैं। वो ईशा अंबानी और राधिका मर्चेंट के बेहद करीबी दोस्तों में से एक हैं।