newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Is Lin Laishram: जानिए कौन हैं रणदीप हुड्डा की होने वाली पत्नी Lin Laishram, कई बड़े सितारों के साथ कर चुकी है काम

Who Is Lin Laishram: शादी की घोषणा के बाद से ही रणदीव हुड्डा चर्चा में बने हुए हैं। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर एक्टर की होने वाली बीवी कौन है और क्या करती है? तो चलिए हम बताते हैं आपको रणदीप हुड्डा की होने वाली बीवी लिन लैशराम के बारे में डिटेल के साथ।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। 47 वर्षीय एक्टर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी की अनांउसमेंट की है। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज़ शेयर की। रणदीप हुड्डा ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि वो 29 नवंबर को इंफाल में लिन लैशराम के साथ सात फेरे लेने जा रहे हैं। शादी की घोषणा के बाद से ही रणदीव हुड्डा चर्चा में बने हुए हैं। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर एक्टर की होने वाली बीवी कौन है और क्या करती है? तो चलिए हम बताते हैं आपको रणदीप हुड्डा की होने वाली बीवी लिन लैशराम के बारे में डिटेल के साथ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

बेहद कम लोगों को पता होगा कि लिन पेशे से एक मॉडल, एक्टर और एक बिजनेस वुमन हैं। बता दें कि लिन लैशराम बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

लिन ने अपने करियर की शुरुआत शाहरुख़ खान की फिल्म ”ओम शांति ओम” से की थी। इसके अलावा लिन प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ”मेरी कॉम” का भी हिस्सा थी। लिन ‘रंगून’ और ‘उमरिका’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

हालांकि, लिन को फ़िल्मी दुनिया में कुछ खास पहचान हासिल नहीं हुई। उनके इंस्टाग्राम पर भी केवल 93 हजार फॉलोवर्स हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन के बीच 10 साल का बड़ा एज गैप है। रणदीप 47 के हैं वहीं लिन महज 37 साल की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lin Laishram (@linlaishram)

लिन ने मुंबई विश्वविद्यालय के सोफिया कॉलेज फॉर वुमेन से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में स्टेला एडलर स्टूडियो ऑफ़ एक्टिंग में भी भाग लिया था। लिन लैशराम पेशे से एक विजनेसवुमन भी हैं और हैंडक्रॉफ्टेड जूलरी का बिजनेस करती हैं। उनकी इंस्पीरेशन में हैरी विंस्टन और मिकिमोटो कोकिची जैसे ज्वैलर्स शामिल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lin Laishram (@linlaishram)

इन एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं रणदीप हुड्डा

लिन के अलावा रणदीप हुड्डा सुष्मिता सेन को भी डेट कर चुके हैं। रणदीप और सुष्मिता ने साल 2004 से 2006 तक एक-दूसरे को डेट किया। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘कर्मा और होली’ के सेट पर हुई थी। सुष्मिता सेन के बाद रणदीप हुड्डा का नाम एक्ट्रेस नीतू चंद्रा के साथ भी जुड़ा था। दोनों साल 2010 से 2013 तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन फिर इनदोनो का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद रणदीप का नाम ”मर्डर 3” में उनकी को-स्टार रह चुकी अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ा।