नई दिल्ली। एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी के बाद अब नई नेशनल क्रश का तमगा एक्ट्रेस मेधा शंकर ने हासिल किया है। इन दिनों हर ओर 12th फेल फेम श्रद्धा का ही जादू देखने को मिल रहा है। जी हां, पिछले साल सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल अब OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जा चुकी है और यहां भी ये फिल्म झंडे गाड़ रही है। फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। लेकिन फिल्म के अलावा अगर एक और चीज़ की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है तो वो है फिल्म में श्रद्धा जोशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मेधा शंकर की। इन दिनों हर कोई मेधा के बारे में जानने चाहता है। तो आइये बताते हैं कौन है 12th फेल की श्रद्धा जोशी यानी मेधा शंकर?
View this post on Instagram
फिल्म 12th फेल में आईपीएस मनोज कुमार की गर्लफ्रेंड श्रद्धा जोशी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मेधा शंकर इन दिनों लोगों की पहली पसंद बन गई हैं। एक्ट्रेस को नई नेशनल क्रश का तमगा भी दिया जाने लगा है। मेधा की खूबसूरती ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है और हो भी क्यों न मेधा हैं ही इतनी खूबसूरत। फिल्म में एकदम सिंपल दिखने वाली मेधा असल जिंदगी में हॉटनेस के मामले में एनिमल फेम तृप्ति डिमरी को भी पीछे छोड़ती हैं।
View this post on Instagram
मेधा शंकर ने साल 2015 में आई शॉर्ट फिल्म ‘विथ यू फोर यू ऑलवेज’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस इसके बाद ”शादीस्थान” और ”मैक्स मिन और मेवजाकी” में नजर आईं थी। टीवी सीरियल ”दिल बेकरार” में भी मेधा ने अपनी कमाल एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना कायल किया।
View this post on Instagram
बता दें कि मेधा शंकर नोएडा में रहती हैं और एक महाराष्ट्रीयन परिवार से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेधा शंकर के पैशन की अगर बात करें तो वो असल जिंदगी में डॉक्टर बनना चाहती थीं और बहुत ही शांत स्वभाव की थीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें ग्लैमर और एंटरटेनमेंट की दुनिया पंसद आने लगी। इसके बाद उन्होंने कई विज्ञापनों में काम करना शुरू किया। एक्ट्रेस आज एक सिंगर और मॉडल भी हैं।