
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में दर्शक को काफी उत्सुक्ता है कि इस बार कौन बिग बॉस का विजेता बनेगा। ऐसे में अब बिग बॉस के 5 फाइनलिस्ट है जो कि शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम है। इस शो में हर कंटेस्टेंट ने एक अलग पहचान बनाई है लेकिन अर्चना गौतम की बात ही अलग है, नेत्री काफी दबंग और बोल्ड दिखाई गई है उन्होंने हर मुद्दे को डंके की चोट पर बोला है और लोगों से लड़ी भी है दर्शकों को इंटरटेन भी किया है। उनके हर एक डॉयलॉग सबको काफी पसंद आते है। उनका बेबाक अंदाज कई बार उनके लिए ही खतरा बन चुका है। ऐसे में चलिए जान लेते है कि आखिर कौन है अर्चना गौतम जिनके बाहर काफी चर्चे भी है।
#ArchanaGautam ke sher-o-shayari ko kya aap karte ho miss. Hum jaanna chaahte hai aapke reactions. ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShukravaarKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/ib6c8bFFcZ
— ColorsTV (@ColorsTV) February 10, 2023
अर्चना की पढ़ाई
अर्चना की बात करें तो यह मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं थी इन्होंने यहां से चुनाव लड़ा था हालांकि, यह हार गई थी। अर्चना ने शो में अपने बेबाक अंदाज ले लोगों को काफी इंटरटेन किया है। शो में जब अर्चना ने एंट्री ली तो इन्होंने कहा था कि इन्हें नेता बनना है, और इनकी दिली तमन्ना है कि जिससे भी इनकी शादी हो वह सांसद हो। हालांकि, यह सुनते हुए सलमान खान ने कहा कि आपकी विश पूरी हो। कंटेस्टेंट अर्चना ने कई रियलीटि शो और फिल्मों में भी काम किया है। अर्चना का जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ में हुआ था। 27 वर्षीय अर्चना गौतम की शो में सौंदर्या शर्मा के साथ काफी दोस्ती देखने को मिली। अर्चना द ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म में भी दिखाई दी थी यह इनकी डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा अर्चना ने हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू चलाया है। अर्चना ने मेरठ से पत्रकारिता की भी पढ़ाई की है।
#ArchanaGautam Dance performance on Grand Finale !pic.twitter.com/4e5BI74JAs
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) February 10, 2023
अर्चना का करियर
अर्चना ने शो के शुरूआत से ही सबसे पंगे लेना शुरू कर दिया था उन्होंने घर में किसी सदस्य को नहीं छोड़ा। शुरूआती दिनों में ही साजिद खान से भिड़ बैठी थी उसके बाद शिव ठाकरे से काफी बुरी तरह से लड़ाई हुई जिस कारण उन्हें शो से बाहर भी जाना पड़ा था हालांकि, ऑडियन्स की डिमांड और सलमान खान की मेहरबानी की वजह से उन्हें शो में फिर वापसी करवाया गया था। वहीं शुरूआत में लोगों ने अर्चना को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्होंने अब्दु रोजिक की हाइट का मजार बनाया था जिस कारण दर्शकों को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया था।