
नई दिल्ली। बिग बॉस का फिनाले कल यानी 12 फरवरी को होना है। इसमें अब 5 कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट है। अब इन पांचों कंटेस्टेंट की किस्मत का फैसला कल यानी 12 फरवरी को होना है। ऐसे में हर जगह इन कंटेस्टेंट के बारे में काफी चर्चा हो रही है तो चलिए जानते है कौन है बिग बॉस के ये पांच दावेदार और कैसा रहा इनका अब तक का सफर, इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली है. इतने हफ्तों तक इतना संघर्ष करके ये पांचों इस मुकाम तक पहुंचे है अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इन पांच में किसके सिर जीत का ताज सजेगा। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं कि कौन है प्रियंका चाहर चौधरी और शालीन भनोट-
कौन हैं प्रियंका चाहर चौधरी
प्रियंका चाहर चौधरी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री है। इनका असली नाम परी चौधरी है लेकिन न्यूमरोलॉजिस्ट के कहने पर एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया था। एक्ट्रेस ने वैसे तो कई शो किए है लेकिन इन्हें असली पहचान टीवी शो उड़ारिया से मिली। इस शो में प्रियंका ने तेजो का रूप में अपनी अदाकारी दिखाई। 26 साल की प्रियंका एक्ट्रेस होने के साथ मॉडल भी हैं। प्रियंका को 16 साल की उम्र में सबसे पहला ब्रेक मिला जिसमें एक्ट्रेस एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी। प्रियंका ने इसके साथ ही उल्लू एप के एक एडल्ट फिल्म में भी काम किया है। प्रियंका का पहला शो गठबंधन था, जो कि साल 2018 में आया था। इसके बाद अभिनेत्री ने पैंडिंग लव और कैंडी ट्विस्ट जैसी फिल्मों में काम किया हैं। प्रियंका रियल लाइफ में काफी खूबसूरत हैं और इनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग भी हैं।
.@BhanotShalin aur @iamTinaDatta ke rishtey par kya kehna chaahoge aap? ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/uiPYbwXhRz
— ColorsTV (@ColorsTV) February 9, 2023
कौन हैं शालीन भनोट
वहीं शालीन भनोट की बात करें तो शालीन भनोट का जन्म 15 नवंबर 1983 को जबलपुर में हुआ था, इन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। शालीन एक भारतीय मॉडल है, इन्होंने कई टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है। शालीन को फिटनेस फ्रीक है। इनकी शादी एक्ट्रेस दलजीत कौर से हुई थी हालांकि, साल 2015 में दलजीत ने इन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और दोनों ने तलाक ले लिया था। दलजीत और शालीन कुलवधू के सेट से एक दूसरे को डेट करना शुरू किए थे। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है।