नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत का जाना माना नाम है। एक्ट्रेस के लाखों दीवाने हैं। हर उम्र के लोगों में आम्रपाली के प्रति दीवानगी देखने को मिलती है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर भी साढ़े चार मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। आम्रपाली ने सैकड़ों से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और गानों में काम किया है। आम्रपाली सोशल मीडिया पर भी क़ाफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं बल्कि वोट देकर अपना सोशल कर्तव्य भी निभाया है। तो चलिए जानते हैं कि आम्रपाली दुबे ने किसे दिया वोट?
View this post on Instagram
आम्रपाली ने किसे दिया वोट?
आम्रपाली ने बीते दिनों वोटिंग के बाद अपनी उंगली पर लगे निशान के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेकर अपने मत का दान किया। एक्ट्रेस ने उत्तरप्रदेश स्थित अपने होमटाउन खजनी में वोट डाला है। अब बात करें कि आम्रपाली ने किसे वोट दिया है तो एक्ट्रेस ने किसी पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष का नाम तो नहीं लिया है लेकिन पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है- ”मेरा वोट, विकास के नाम पर”
View this post on Instagram
बता दें कि इस बार के पूरे लोकसभा चुनाव में आम्रपाली ने कई फिल्मों और गानों में अपने को-स्टार रह चुके दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ का जमकर प्रचार किया है। निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार करने कई बार आम्रपाली आजमगढ़ गईं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिये भी निरहुआ को बढ़-चढ़कर अपना समर्थन दिया।
बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी जगत की सबसे हॉट जोड़ियों में से हैं। इनकी जोड़ी को भोजपुरी क्षेत्र में दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आम्रपाली और निरहुआ ने एक साथ सैकड़ों फिल्मों और गानों में काम किया है। हाल ही में आया निरहुआ और आम्रपाली का गाना ”मरून कलर सड़िया” सुपरहिट रहा था।