
नई दिल्ली। कॉफी विद करण-8 का नाम अब क्लेश विद करण कर देना चाहिए। अरे ठहरिए मान्यवर…! गुस्साइए मत। दरअसल, ये बात हम नहीं, बल्कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दीपिका को लेकर हुए बवाल के बाद करण को आड़े हाथों लेते हुए लोगों ने कहा था। आपको तो पता ही होगा कि बीते दिनों करण ने अपने शो में दीपिका और रणवीर को बुलाया था, जिसमें दोनों के करियर सहित निजी जिंदगी को लेकर करण ने कई सवाल पूछे थे, लेकिन वो कहते हैं ना कि जब बातों का सिलसिला शुरू होता है, तो ये सिलसिला फिर कहां पहुंच जाता है, कह पाना मुश्किल है। इसी की बानगी हमें कॉफी विद करण में दीपिका पादुकोण प्रकरण के दौरान देखने को मिली, जब एक्ट्रेस ने बातों-बातों में यह कह दिया था कि उनके दिल और दिमाग में रणबीर ही थे, लेकिन इसके बावजूद भी दूसरों की तलाश में थी। यकीनन, यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि दीपिका की इन बातों ने बेचारे रणबीर का दिल छलनी कर दिया, जिसका नतीजा हुआ कि एक्टर के फैंस ने दीपिका को जमकर ट्रोल किया।
KOFFEE WITH KARAN 8: सीजन के पहले गेस्ट बनेंगे दीपिका और रणवीर। 8 साल बाद खुलेगा #DeepVeer की सीक्रेट सगाई का राज
VC- Via web#KaranJohar #DeepikaPadukone #RanveerSingh #CoffeeTime #KoffeeWithKaran8 #ENTERTAINMENT #SecretLife #heartattack #Bollywood #bollywoodactors pic.twitter.com/wpLR8IDnUW— GNN News MP/CG (@gnnnewsdigital) October 23, 2023
खैर, इस बीच लोगों ने करण को भी निशाने पर लिया। कुछ लोगों ने यह भी सवाल उठाए कि आखिर क्या जरूरत थी उनकी पुरानी जिंदगी के धागे खोलने की। जब आज की तारीख में दोनों एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं। करण अपने इन सवालों से दोनों के रिश्तों में खटास पैदा कर सकते हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण को लेकर हुए बवाल ने लोगों के जेहन में यह जानने की आतुरता बढ़ा दी कि अब करण अपने शो में किसे बुला रहे हैं? पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस सवाल की जोरों पर थी, जिस पर अब विराम लगा दिया गया है। दरअसल, अब कंफर्म हो चुका है कि करण अपने शो में किसे ला रहे हैं।
The Unapologetic and the Unassuming, catch the legacy movie stars take to the couch for some scintillating conversations. #HotstarSpecials #KoffeeWithKaran Season 8 Episode 2 streams from Thursday 2nd Nov. #KWKS8OnHotstar pic.twitter.com/FQIifm7Lam
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) October 30, 2023
बता दें कि दीपिका और रणवीर के बाद अब करण ने अपने शो में सनी देओल और बॉबी देओल को बुलाया है, जिसका प्रोमो में भी सामने आ चुका है। प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि करण दोनों ही भाइयों से उनकी जिंदगी और करियर को लेकर काफी मजेदार सवाल पूछे रहे हैं। इस बीच बातचीत के दौरान सलमान का भी जिक्र हुआ है। हालांकि, महज प्रोमो देखकर यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यहां सलमान का जिक्र किस संदर्भ में हुआ है, अब जब पूरा शो सामने आएगा, तभी साफ हो पाएगा कि आखिर सलमान का जिक्र यहां किस संदर्भ मे किया गया। वहीं, करण ने सनी देओल से उनके पिता धर्मेंद्र के किसिंग सीन को लेकर भी सवाल किए , तो इस पर उन्होंने शर्माते हुए कहा कि पापा सबकुछ कर सकते हैं। खैर, प्रोमो में सभी काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने काफी मजेदार कमेंट किए हैं। उधऱ, आइए, आगे आपको इन कमेंट के बारे में विस्तार से बताते हैं।
😭💜💜💜💜💜💜💜💜 pic.twitter.com/oGr1XnyV8S
— Khushverse (@khushverse) October 30, 2023
— Bluehornsaint (@Bluehornsa21228) October 30, 2023
literally nobody cares about them. the downfall from the first episode to the second is real. god I’ll rather watch the boring episode of amir and kareena one than this sit eww just ewww
— desiburgerbacha (@shortiekiddo28) October 30, 2023