newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Koffee With Karan promo: भरे शो में करण जौहर ने दी रानी मुखर्जी को गाली! देखती रह गईं काजोल

Koffee With Karan promo: प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा एपिसोड ही कितना मजेदार होगा। बता दें कि शो गुरुवार को आएगा। इससे पहले वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शो में देखा गया था। जिन्होंने आलिया को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था।

नई दिल्ली।चैट शो कॉफी विद करण के अगले एपिसोड का धमाकेदार प्रोमो सामने आ गया है जिसमें दो बहनों के साथ-साथ दो बड़ी एक्ट्रेसेस को भी साथ देखा जा रहा है। जी हां हम रानी मुखर्जी और काजोल की बात कर रहे हैं। शो में दोनों एक्ट्रेसेस फिल्म कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरे होने का जश्न भी मना रही हैं, इसके अलावा काजोल और रानी करण जौहर को डांटती दिख रही हैं। शो का छोटा सा प्रोमो काफी मजेदार है..। तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

रानी मुखर्जी ने खोली करण की पोल

शो का मजेदार प्रोमो आ गया है, जिसमें रानी करण को एक्सपोज करने की बात कह रही हैं और करण डर गए हैं। काजोल भी रानी की बात पर जोरदार रिएक्शन देती है लेकिन बात को संभालते हुए करण शुरुआत से शुरू हुई तीनों की जर्नी के बारे में बात करने के लिए कहते हैं। शो में करण खुलासा करते हैं कि जब कुछ-कुछ होता है की शूटिंग चल रही थी तो करण के पिता यश जौहर सड़क पर खड़े होकर किसी से बात कर रहे थे और तभी यश चोपड़ा जी आते हैं और मेरे पिता कहते हैं कि मेरे बेटे ने फिल्म का सेट लगाया है और मैं सड़क पर आ गया हूं..। इसके अलावा शो में रानी ने बताया कि करण उन्हें बहुत परेशान करते थे। वो उनसे खाना छीनते थे और मारते भी थे। थी। काजोल भी मिर्च-मसाला लगाकर कहती हैं कि करण अब्यूज करता था। हालांकि करण जौहर आरोपों से नकारते हैं। इतना ही नहीं करण शो में रानी को गाली देते हुए भी दिखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

प्रोमो है मजेदार

प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरा एपिसोड ही कितना मजेदार होगा। बता दें कि शो गुरुवार को आएगा। इससे पहले वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को शो में देखा गया था। जिन्होंने आलिया को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि आलिया फिल्म के लिए बहुत छोटी है, हालांकि करण ने अपना फैसला नहीं बदला और आलिया को ही फिल्म में रखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

इतना ही नहीं वरुण ने तो आलिया को रिप्लेस करने के लिए करण को बाकी एक्ट्रेसेस के फोटो भी दिखाए थे, हालांकि फिल्म के दौरान तीनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई। एक समय पर आलिया और सिद्धार्थ ने डेटिंग भी की थी लेकिन रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला।