नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर हर साल नए स्टार्स को मौका देते हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को आलिया, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार्स दिए हैं। करण प्रोफेशनल फ्रंट पर जितना बेहतरीन काम कर रहे हैं, वैसे ही पर्सनल लाइफ में डायरेक्टर अपने दो बच्चों के साथ जिंदगी को अच्छे से इंजॉय कर रहे हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि करण ने शादी नहीं लेकिन करण एक फेमस एक्ट्रेस से बेइंतहा मोहब्बत करते थे, जिसका खुलासा उन्होंने खुद अपने शो कॉफी विद करण में किया।
View this post on Instagram
श्रीदेवी को देख मंत्रमुग्ध हो गए थे करण जौहर
इस बार शो कॉफी विद करण में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को देखा गया, जहां करण ने उनके सामने अपने दिल की बात रखी और बताया कि एक समय पर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को कितना प्यार करते थे। उन्होंने अपना फैनबॉय मोमेंट भी शो में शेयर किया। करण ने बताया कि जब वो पहली बार श्रीदेवी से एक शख्स की तरह मिले थे, तो पहली बार ही उनके औरा से मंत्रमुग्ध हो गए थे। वो जाह्नवी और खुशी से कहते हैं- मैं आपकी मां के लिए दिल से पागल था..मैं उनका सबसे बड़ा फैन भी था। मेरी पहली मुलाकात उनसे साल 1993 में हुई थी, जब उन्होंने मेरे पापा के लिए फिल्म गुमराह की थी। उनका फोटोशूट चल रहा था और मेरे पापा ने उनसे मुझे मिलाया। उस वक्त मेरे घुटने हिलने लगे थे क्योंकि मैं घबरा रहा था, उस वक्त मैं क्या कर रहा था, क्यू कर रहा था, मुझे नहीं पता।
View this post on Instagram
जब पहली बार हुई थी मनीष मल्होत्रा से मुलाकात
करण ने आगे बताया कि उसी दिन में मनीष मल्होत्रा से भी पहली बार मिला था और पहली बार में मुझे वो दुष्ट लगा, क्योंकि मैं उनको बताया कि वो कितनी खूबसूरत और शानदार है तो उसने कहा कि जाओ और उन्हें बताओ..लेकिन मुझे लगा कि मैं कैसे पहली बार ही सीधे तौर पर जाकर कह सकता हूं, आप बहुत अच्छी लग रही हैं। करण ने खुद को श्रीदेवी का सबसे बड़ा फैन भी बताया।