नई दिल्ली। कसौटी जिंदगी की सीरियल में जितनी ज्यादा पॉपुलैरिटी कोमोलिका(Komolika Basu) उर्फ उर्वशी ढोलकिया(Urvashi Dholakia Dance video) को मिला, उससे ज्यादा प्रेरणा और अनुराग तक को भी नहीं। कोमोलिका(Komolika Basu) लुक, उनकी बिंदी और चालों की चर्चा आज भी होती है। उनके जैसा वैम्प वाला रोल किसी भी एक्ट्रेस ने नहीं किया है और आज सीरियल के इतने सालों बाद भी एक्ट्रेस की खूबसूरती और हुस्न बरकरार है। अब उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia Dance video) ने हेलेन को भी मात दे दी है और ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि आपका घायल होना तय है।
View this post on Instagram
महबूबा पर ढाया कहर
उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia Dance video) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शोले के गाने महबूबा-महबूबा(mahbooba mahbooba song) को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने हेलेन के लुक को रीक्रिएट करने की कोशिश की है और वो हेलेन के लुक में सुपर हॉट लग रही है। एक्ट्रेस की अदाएं किसी के दिल को आसानी से घायल कर सकती हैं। उर्वशी का इतना हॉट अवतार देखकर फैंस का दिल भी खुश हो गया है। फैं एक्ट्रेस के लुक और अदाओं की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ फैंस तो ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि एक्ट्रेस की उम्र 47 साल की हो गई हैं।
View this post on Instagram
बिग बॉस सीजन 6 की विनर रही हैं उर्वशी
एक यूजर ने लिखा- सो ब्यूटीफुल-सो एलीगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक का woow..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- अद्भुत, एक और हेलेन जी को देखकर बहुत खुशी हुई और आपका कातिलाना लुक और चाल अद्भुत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- शानदार शानदार रॉकिंग -हिला देने वाला @urvashidholakia शानदार… शानदार। पोस्ट के नीचे आपको ऐसे शानदार कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि कसौटी जिंदगी के बाद एक्ट्रेस ने बिग बॉस-6 में भाग लिया था और खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। एक्ट्रेस ने शो को जीता भी था।
View this post on Instagram