
नई दिल्ली। लाइगर (Liger) फिल्म तेलुगु भाषा में रिलीज़ हो गई। जिन्होंने तेलुगु भाषा में इस फिल्म को देखा उनका फिल्म को लेकर रिव्यू भी आ गया है। बहुत कम लोगों को यह फिल्म पसंद आई है बाकी सभी ने इस फिल्म को नकार दिया है। हालांकि विजय देवराकोण्डा (Vijay Deverakonda) की दक्षिण भाषा राज्यों में अच्छे प्रशंसक हैं। जो उन्हें पसंद करते हैं उन्हें प्यार देते हैं लेकिन उनकी इस फिल्म को ज्यादातर दर्शक नापसंद कर रहे हैं। हालांकि फिल्म को अभी तक सिर्फ तेलुगु भाषा में ही रिलीज़ किया गया है। हिंदी भाषा में अभी इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया गया है। हिंदी के शो को रात से रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन तेलुगु भाषा में भी फिल्म को उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इसके अलावा फिल्म को लेकर कमाल आर खान उर्फ़ केआरके (Kmaal R Khan – KRK) ने भी अपने विचार रखे हैं। यहां हम आपको बताएंगे आखिर कमाल आर खान ने फिल्म को लेकर क्या क्या कहा है।
आपको बता दें पहले ही इस फिल्म का बॉयकॉट चल रहा था और उसके बाद जब विजय देवरकोंडा ने बॉयकॉट पर अपना बयान दे दिया तब से लोग उनसे काफी नाराज़ हैं। विजय ने कहा था बॉयकॉट से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है जिसे उनकी फिल्म देखना है देखे, जिसे नहीं देखना वो न देखे। जिसके बाद से लोगों ने विजय से काफी नाराजगी जताई और फिल्म का बॉयकॉट और तेज़ी से होने लगा। इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) के कारण भी इस फिल्म का बॉयकॉट चल रहा था। इस सबके बीच केआरके ने पहले ही इस फिल्म को सुपरफ्लॉप करार दिया था। आज जब फिल्म रिलीज़ हुई तो केआरके ने फिल्म को लेकर अपने विचार रखे हैं।
आपको बता दें केआरके ने इस फिल्म को बकवास (Crap) बताया है। इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीटर सर्वे भी किया जिसमें मात्र 23 प्रतिशत लोग करण जौहर की फिल्म देखना चाहते हैं बल्कि 50 प्रतिशत लोग करण जौहर से घृणा (Hate) करते हैं। इसके अलावा केआरके ने यहां तक बता दिया है कि इस फिल्म से करण जौहर को 50 करोड़ रूपये का नुकसान होने वाला है। केआरके ने सिनेमाघर की फोटो भी साझा की है जहां सिनेमाघर पूरी तरह से खाली है। केआरके ने फिल्म को बताया कि फिल्म बहुत धीरी है क्योंकि कई सीन फिल्म में ज्यादा समय लेते हैं। इसके बाद केआरके बताते हैं कि इस फिल्म से अंदाजा लग सकता है कि करण जौहर को फिल्म की कितनी समझ है।
केआरके के अनुसार करण जौहर और आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड (Bollywood) का नाम खराब कर रहे हैं। अगर बॉलीवुड को बचाना है तो इन दोनों को बैन करना होगा। फिल्म में इंटरवल तक सिर्फ चार ही सीन हैं और तीन गीत हैं। फिल्म के फर्स्ट हॉफ और सेकंड हॉफ दोनों ही हिस्सों को केआरके ने बेकार बताया है। इसके अलावा उन्होंने निर्देशक पुरी जगन्नाथ को भी लताड़ लगाई है। केआरके के अनुसार फिल्म में ढंग का Climax ही नहीं है। इसके अलावा वो कहते हैं कि इस फिल्म में 160 करोड़ रूपये लगाने से अच्छा था कि करण जौहर इन रुपयों को सड़क पर आग लगा देते।
It is time to watch #liger all alone in the biggest theatre. What a terrific opening. @karanjohar Bhai Aapki Toh life Ban Gayee!? pic.twitter.com/yCDCDWYf84
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
Finally I got official budget of #Liger and it’s ₹160Cr! @karanjohar released it in Hindi on Commission. While distributor Mr Warangal Srinu bought all south languages theatrical rights for ₹67Cr! He will lose min ₹30Cr. While Karan will lose ₹50Cr! #LLagGayeLigerKe
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
Film #liger is the proof of film knowledge of #KaranJohar. I am saying for last 10 years that #Karan and #AdiChopra are destroying name of Bollywood. But people are not ready to listen to me. Bollywood ppl should boycott Karan and Adi, if they want to save Bollywood.
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
4scenes n 3songs done n it’s interval. What a great Chuti**** is #Liger ! It’s not matter of good n bad film. It’s matter of #KaranJohar knowledge about films. How can any1 make such a film in today’s time. It’s brother of Farhan’s #Toofan. Toofan is Sholay compare to this crap.
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
Ananya Pandey Kaafi Nahi Thi Pakaane Ke Liye so chunky Pandey Ki Bhi entry Ho Gayee. #LLagGayeLigerKe
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
This 2nd half is unbearable torture. I don’t know how to continue watching this crap #Liger #LLagGayeLigerKe
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022
Writer Director Puri Jagannath was not having time to write the climax of #liger after spending Rs.160 crore. So he finished the film without climax. This is the real wastage of money. It could have been better, if Karan Johar could have burned Rs.160 crore on the road.
— Kamal Rashid Kumar (@kamaalrkhan) August 25, 2022