newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zara Hatke Zara Bachke: केआरके ने फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को कहा बकवास, विक्की-सारा पर भी कसा तंज

Zara Hatke Zara Bachke: खुद को नंबर वन क्रिटिक मानने वाले कमाल राशिद खान जो कि केआरके के नाम से जाने जाते है। वह हर फिल्म पर अपना रिव्यू जरूर देते है और लोगों को उनके रिव्यू का इंतजार भी रहता है। अब राशिद खान ने विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। केआरके ने ट्विचर पर ट्वीट कर लिखा ‘अंत में #ZHZB देखी और क्या बकवास फिल्म है।

नई दिल्ली। विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ कल यानी 2 जून को रिलीज हो चुकी है। दोनों की फिल्म की हर जगह चर्चा चल रही है। फिल्म को फैंस ने पहले दिन काफी प्यार दिया है। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान की लव स्टोरी को दिखाया गया है। फिल्म के प्रमोशन में एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है दोनों ने फुल फिल्म का प्रमोशन किया है। जहां एक तरफ फिल्म को तारीफ मिल रही है वहीं दूसरी तरफ केआरके जो कि अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है अब उन्होंने इस फिल्म पर अपनी टिप्पणी की है। केआरके के रिव्यू ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

केआरके ने दिया अपना रिव्यू

दरअसल, खुद को नंबर वन क्रिटिक मानने वाले कमाल राशिद खान जो कि केआरके के नाम से जाने जाते है। वह हर फिल्म पर अपना रिव्यू जरूर देते है और लोगों को उनके रिव्यू का इंतजार भी रहता है। अब राशिद खान ने विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। केआरके ने ट्विचर पर ट्वीट कर लिखा ‘अंत में #ZHZB देखी और क्या बकवास फिल्म है। यह 3 घंटे की यातना है। यह समय और धन की कुल बर्बादी है। फिल्म इतनी घटिया है कि हर सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। यह गरीबों की फिल्म कुछ दिनों के बाद JIO पर मुफ्त स्ट्रीमिंग होगी, फिर उन्होंने इसे थिएटर में क्यों रिलीज़ किया? कल्लू भाई और सारा ने फुल ओवर एक्टिंग की है। निर्देशक अनजान है। 1* मेरी ओर से।’


एमपी में होनी चाहिए बैन

इसके आगे केआरके ने लिखा यहां तक ​​कि #ZaraHatkeZaraBachke दिखा रहा है कि एमपी में हर कोई बदतमीज है, चाहे वह पढ़ा-लिखा हो या अनपढ़, वकील हो, जज हो या सुरक्षा गार्ड। इसलिए मेरा मानना ​​है कि राज्य सरकार को इस फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाना चाहिए। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने किसी फिल्म की निंदा की हो। इससे पहले भी वह कई बार ऐसे ही फिल्मों की निंदा कर चुके है।