newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Thank God: अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का केआरके ने उड़ाया मजाक, बोले – अजय जी ये क्या कर दिया डिजास्टर होगी फिल्म

Thank God: अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड का केआरके ने उड़ाया मजाक, बोले – अजय जी ये क्या कर दिया डिजास्टर होगी फिल्म अपने रिव्यू में अजय देवगन और मेकर्स का मजाक भी खूब उड़ाया है। यहां आखिर केआरके ने थैंकगॉड के ट्रेलर को लेकर क्या कुछ कहा है वही बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहने वाले और फिल्मों का रिव्यू करने वाले केआरके ने थैंक गॉड फिल्म के ट्रेलर का भी रिव्यू कर दिया है। पहले से ही थैंक गॉड फिल्म का विरोध दर्शकों के माध्यम से किया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म के माध्यम से एक बार फिर से हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने की कोशिश की गई है। ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर आने के बाद उसे काफी विरोध का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब केआरके ने थैंक गॉड के ट्रेलर का रिव्यू भी किया है और अपने रिव्यू में अजय देवगन और मेकर्स का मजाक भी खूब उड़ाया है। यहां आखिर केआरके ने थैंकगॉड के ट्रेलर को लेकर क्या कुछ कहा है वही बताने वाले हैं।

आपको बता दें केआरके ने थैंक गॉड के ट्रेलर का तो मजाक बनाया ही है वहीं डायरेक्टर इन्दर कुमार और एक्टर अजय देवगन पर भी हास-परिहास किया है। केआरके ने एक वीडियो रिलीज़ करते हुए सबसे पहले इस फिल्म के डायरेक्टर इन्दर कुमार पर निशाना साधा है और कहा है कि इन्दर कुमार कोई भी फिल्म बनाते हैं तो वो तीन चार बाहर की फिल्म को जोड़कर एक फिल्म बनाते हैं। वहीं अजय देवगन पर निशाना साधते हुए केआरके ने कहा है कि अजय देवगन कोई भी फिल्म की कहानी बिना पढ़े ही फिल्म को करने के लिए राजी हो जाते हैं।

केआरके ने फिल्म के ट्रेलर रिव्यू के साथ फिल्म की कहानी भी बता दी है। बकौल केआरके “सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी कर में चला जा रहा है और उसका एक्सीडेंट हो जाता है जहां से वो कोमा में चला जाता है न मरता है और न जिन्दा रहता है। अजय देवगन फिल्म में एक मॉडर्न चित्रगुप्त बने हैं उनके साथ यमदूत भी हैं जो तय करते हैं कि किसे स्वर्ग में जाना है और किसे नर्क में। चित्रगुप्त और यमदूत मिलकर सिद्धार्थ के साथ खेल खेलते हैं।”

केआरके का कहना है कि फिल्म में कहीं की भी कहानी को कहीं भी जोड़ दिया गया है। इसके अलावा क्योंकि अजय देवगन को पैसे मिले हैं इसलिए वो फिल्म में अमेज़ॉन प्राइम का विज्ञापन भी करते हैं। अजय देवगन पैसों के लिए कुछ भी कर लेते हैं विमल पान मसाला भी बेच लेते हैं। अजय देवगन पर हमला करते हुए केआरके का कहना है कि अजय देवगन को जनता की कोई फिक्र नहीं है उनकी सोच है अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता।

केआरके के अनुसार फिल्म में लॉजिक है ही नहीं। मेकर्स ने सोचा है जो मर्जी आए दिखादो लेकिन अब वो फिल्में नहीं चलती हैं। ट्रेलर के वासना वाले संवाद को जोड़ते हुए केआरके ने अजय देवगन से पूछा है कि अजय भाई आपको नहीं लगता कि आप भी वासना के शिकार हो। आपकी भी यही वासना सबसे बड़ी कमजोरी है। केआरके के अनुसार ये फिल्म नहीं एक कारनामा है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांगेगी। इस फिल्म को डिजास्टर होने से खुद चित्रगुप्त और यमदूत भी नहीं बचा सकते आपकी तो बात ही छोड़ दीजिए।