नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम US टूर पर जाने के लिए तैयार है। कपिल शर्मा की टीम हर साल ऐसे कॉमेडी टूर कर लोगों को एंटरटेन करती है। इस साल भी कपिल की पलटन लोगों को ठहाकों से लोट-पोट कराने US टूर पर जा रही है। लेकिन कपिल के इस टूर को लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक कपिल के US टूर का हिस्सा नहीं होंगे। जी हां, हाल ही में कृष्णा ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी। कृष्णा ने इसके पीछे की असली वजह भी बताई।
कपिल और उनकी टीम ने बताया कि उन्हें US का वीजा मिल चुका है और वो अब टूर पर जाने को तैयार हैं। लेकिन कृष्णा अभिषेक इस टूर का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, कपिल के टूर की डेट्स के आसपास ही कृष्णा के अन्य प्रोजेक्ट्स की डेट्स भी क्लैश कर रही हैं। जो उन्होंने पहले से साइन की थी। इन्हीं प्रोजेक्ट्स कमिटमेंट्स के कारण कृष्णा कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ यूएस टूर पर नहीं जा रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में जब कृष्णा से पूछा गया कि क्या उनके और कपिल के बीच में कोई खटपट हुई है? तो इस पर कृष्णा ने साफ़ किया कि- ‘हमारे बीच में कोई इशू नहीं हैं। मेरे और भी कमिटमेंट्स हैं। मैं पहले उनको पूरा करूंगा। मैं जाऊंगा यूएस लेकिन बाद में जाऊंगा।’