newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipursh Controversy: आदिपुरुष के डायलॉग से ‘कुंभकर्ण’ भी हुए नाराज, कहा- ‘एक्टर्स को पता नहीं होता…’

Adipursh Controversy: फिल्म आदिपुरुष में प्रभास ने श्रीराम, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में आ गई थी। मेकर ओम राउत और राईटर मनोज मुंतशिर शुक्ला पर हिन्दू भावनाओं को आहत करने के आरोप भी लगाए गए।

नई दिल्ली। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए दो हफ्ते बीत चुके हैं। लेकिन इसे लेकर आलोचनाओं का दौर अब भी जारी है। फिल्म को खराब डायलॉग्स की वजह से दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धड़ाम हो चुकी है। यही नहीं बल्कि अब तो इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी फिल्म के राईटर मनोज मुंतशिर और मेकर ओम राउत को नोटिस भेज दिया है। ऐसे में अब फिल्म आदिपुरुष में कुंभकर्ण की भूमिका निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने भी फिल्म को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में रावण के भाई ‘कुंभकर्ण’ की भूमिका 6 फीट 10 इंच लंबे एक्टर लव पजनी ने निभाई है। फिल्म के डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंटेशन को लेकर हर तरफ विवाद जारी है। ऐसे में फिल्म में कुंभकर्ण बनें लवी ने भी अपनी राय रखी है। फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि- ‘फिल्म की जब शूटिंग होती है तो एक्टर्स सारे डायलॉग्स से अनजान रहते हैं। हालांकि फिल्म के विवादित संवाद अब हटा लिए गए हैं। लेकिन एक हिन्दू होने के नाते मुझे भी ठेस पहुंची है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lavi Pajni (@iamlavipajni)

लव पजनी हिंदी और पंजाबी फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं। लव ने आदिपुरुष में ‘कुंभकर्ण’ की भूमिका निभाने से पहले बाहुबली में ‘कालक्य’ की भूमिका भी निभाई थी। कुंभकर्ण की भूमिका निभाने के लिए लव ने खास डायट फॉलो की थी। लव ने अपना वजन 6-7 किलो तक बढ़ाया था, जिसके बाद उनका वजन बढ़कर 142 किलो हो गया था।

फिल्म आदिपुरुष में प्रभास ने श्रीराम, कृति सेनन ने सीता और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है। फिल्म 16 जून को रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में आ गई थी। मेकर ओम राउत और राईटर मनोज मुंतशिर शुक्ला पर हिन्दू भावनाओं को आहत करने के आरोप भी लगाए गए।