नई दिल्ली। पटौदी के नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हालांकि, इस बार कुणाल खेमू ने अपने साथ हुई बुरी घटना को ट्विटर पर शेयर किया है और मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, कुणाल खेमू और उनका परिवार मुबंई में रोड रेज का शिकार हुए हैं।
कुणाल खेमू ने बताया कि वो और अपनी पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया ब्रेकफास्ट के लिए बाहर जा रहे थे, तभी एक शख्स ने आकर उनसे बद्तमीजी की। कुणाल खेमू के साथ बीच सड़क पर एक शख्स ने पहले तो बद्तमीजी की और उसके बाद गालियां भी दी। जिसके बाद एक्टर ने सड़क पर रफ ड्राइविंग करने वालों को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।
This morning at 9 am I took my wife daughter and my neighbour along with her two toddlers for breakfast and on the way in Juhu this PY registered car driver was driving recklessly not just honking and trying to overtake but then suddenly braking in front of my car. pic.twitter.com/3s48G153XK
— kunal kemmu (@kunalkemmu) March 6, 2022
कुणाल ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी, बेटी, पड़ोसन और उनकी दोनों बच्चियों के साथ ब्रेकफास्ट के लिए जुहू जा रहा था। तभी एक कार ड्राइवर पागलों की तरह गाड़ी चलाते हुए तेज हॉर्न मारने लगा और मेरी कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। और फिर अचानक मेरी गाड़ी के सामने ब्रेक लगा दिए।’ उन्होंने बताया, ‘इस लापरवाह शख्स ने ना केवल अपनी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया बल्कि मेरी कार में बैठे सभी लोगों की जान खतरे में डाली।’
He didn’t just risk his own safety but also jeopardised the safety of everyone in my car as I had to brake really hard to avoid a collision and that was traumatic to say the least for the children in my car.
— kunal kemmu (@kunalkemmu) March 6, 2022
कुणाल ने आगे लिखा, ‘हमारे बच्चों के लिए यह पल बेहद ट्रॉमैटिक था। उस शख्स ने गाड़ी से बाहर आकर हमें मिडल फिंगर दिखाई और साथ में गालियां भी दी। जब तक इसे रिकॉर्ड करने के लिए मैंने अपना फोन निकालाता, वो अपनी गाड़ी में बैठा और चला गया। मैं मुंबई पुलिस से आग्रह करता हूं कि इस शख्स पर एक्शन लें।’ पुलिस ने इसपर एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।