
नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स में काम करने वाली एक्ट्रेस शिखा सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। वो अपने बच्चों के साथ समय गुजार रही हैं। एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कुंडली भाग्य से मिली थी, हालांकि एक्ट्रेस मानसिक रूप से काफी परेशान हैं और उन्होंने अपनी परेशानी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की हैं। शिखा ने पोस्ट के जरिए बताया कि वो कैसा फील कर रही हैं, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
तनाव से गुजर रही हैं एक्ट्रेस
शिखा ने एक वीडियो शेयर किया है सोशल मीडिया पर, जिसमें वो खांसती हुई दिख रही हैं और काफी लो भी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन मे लिखा- बहुत समय हो गया मैं खुद में खुद नहीं हूं और यहां तक कि अब मैं खुद को मिस कर रही हूं..। एक्ट्रेस को समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ हो क्या रहा है। शिखा ने अपनी बेटी के साथ भी एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उनकी बेटी, उनको किस करती है तो शिखा थैंक्स कहती है। बेटी का प्यार पाकर वो खुद को थोड़ा तनाव मुक्त पाती हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- जब मैं ये पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि मेरे साथ क्या गलत हो रहा है तो मैं अपने लिए आप सभी का प्यार पाकर धन्य महसूस करती हूं और मैं भगवान की आभारी भी हूं कि आप सभी मेरे साथ हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी के बाद लिया था ब्रेक
उन्होंने आगे लिखा- मैं आप या अन्य लोग भी चिकित्सकीय और मानसिक रूप से ऐसे कठिन समय से गुजरते हैं इसलिए कृपया धैर्य रखें और याद रखें कि हर चीज का अपना समय होता है और आपका भी समय आएगा। बता दें कि टीवी एक्ट्रेस शिखा ने साल 2016 में करियर से ब्रेक लेकर ने 2016 में करण शाह से शादी कर ली थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2020 में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। शिखा पूरा समय अपने परिवार के साथ गुजारती हैं और टीवी की दुनिया से दूर हैं।