newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karthikeya 2: हिन्दू धर्म पर बनी इस फिल्म के आगे Laal Singh Chaddha और Liger दोनों हुए फेल जानिए कितनी हुई कमाई

Karthikeya 2: हिन्दू धर्म पर बनी इस फिल्म के आगे Laal Singh Chaddha और Liger दोनों हुए फेल जानिए कितनी हुई कमाई यहां हम कार्तिकेय 2 और लाइगर दोनों ही फिल्म की कमाई के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। कुछ दिन हुए हैं और एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई है जिसने आकर ही पूरे सिनेमा जगत में हंगामा मचा दिया है। हर कोई इस फिल्म की प्रशंसा कर रहा है। फिल्म के राइटर और कास्ट की तारीफ़ कर रहा है। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। हालांकि शुरुआत में इस फिल्म को उतने स्क्रीन नहीं मिल पाये थे लेकिन दर्शकों की मांग बढ़ने के बाद फिल्म के स्क्रीन भी बढ़ने लगे। दर्शक फिल्म के स्क्रीन बढ़ाने के मांग करने लगे और कुछ तो इस फिल्म को देखने के लिए कई किलोमीटर का सफर कर सिनेमाघर तक पहुंचे है। इस फिल्म ने हिन्दू संस्कृति का जैसा जिक्र किया है और उस पर आधारित कहानी कही है वो सराहनीय कदम है और शायद इसीलिए दर्शक इस फिल्म को उतना प्यार दे रहे हैं। इसके अलावा कुछ ही दिन पहले रिलीज़ हुई फिल्म लाइगर अब दर्शकों के लिए तरस रही है। करण जौहर ने लाइगर फिल्म के माध्यम से साउथ इंडस्ट्री के कलाकार को लेकर सोचा जरूर होगा की वो हिट हो जाएंगे लेकिन उनकी फिल्म बुरी तरह से पिट गयी जिससे उनका काफी नुकसान भी हुआ है। वहीं कार्तिकेय 2 आज भी खूब देखी जा रही है। गुजरात में तो इस फिल्म की धूम है इसके अलावा इस फिल्म के कलाकार निखिल सिद्धार्थ खुद गुजरात में लोगों से मिलने गए हैं। यहां हम कार्तिकेय 2 और लाइगर दोनों ही फिल्म की कमाई के बारे में बताएंगे।

कार्तिकेय 2 का मुकाबला दो ऐसी बड़ी फिल्मों और स्टार के साथ हुआ था जिनके सामने बड़े से बड़ा स्टार भी टिकता नहीं है। कार्तिकेय 2 एक छोटे बैनर के तले बनने वाली फिल्म थी। लेकिन अब वो एक बड़ी फिल्म बन चुकी है। कार्तिकेय 2 के सामने लाल सिंह चड्ढा, रक्षाबंधन और लाइगर जैसे पहाड़ जरूर आए लेकिन ये फिल्म इन सब पहाड़ों को चुटकियों में तोड़कर आगे निकल गयी। फिल्म रिलीज़ के 18वें दिन बाद भी करीब 1 करोड़ 35 लाख का कारोबार कर रही है। जहां बड़ी से बड़ी फिल्म के लिए कुर्सियां खली पड़ी हैं वहीं कार्तिकेय 2 अभी भी ठीक ठाक पैसा कमा रही है।

इस फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 74 करोड़ रूपये के आसपास रहा है। लाइगर फिल्म अपने रिलीज़ के छठे ही दिन ठप पड़ गयी है। लेकिन कार्तिकेय 2 अभी भी पैसा कमा रही है। लाइगर ने अब तक सिर्फ 18 से 20 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन मात्र 45 करोड़ रूपये के आसपास दिन में इस फिल्म ने करीब 34 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी। लाइगर इस वक़्त की सबसे बुरी फ्लॉप होने वाली फिल्मों में से एक है।