नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु बार-बार माया-माया करती है और उसे फोन लगाती है और बताती है कि आज उसने क्या-क्या किया। जिसके बाद अनुपमा माया से बात करती है लेकिन तब तक फोन कट चुका है। आने वाले एपिसोड में बा अनुपमा को हाय देती कि उसका परिवार न बिखर जाए।
अनुपमा को खरी-खरी सुनाएगी बा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा अनुपमा के घर धमक पड़ी है। अनुपमा बा को घर के अंदर आने के लिए कहती है लेकिन वो अंदर आने से मना कर देती है और दरवाजे पर ही अनुपमा को खोरी-खोटी सुनाने लगती है। बा कहती है कि अगर तू एक हां कह देती तो क्या बिगड़ जाता है। तेरी न के चक्कर में उस घर में बहुत तमाशे हुए हुए हैं। तू हमारे घर से सारी खुशियां लेकर चली गई और जो हो रहा है तेरी वजह से हो रहा है। तूने बददुआ दी है। अनुपमा कहती है कि हां मैंने तोशू की मदद नहीं की क्योंकि वो गलत है, उसका सुधरना जरूरी था। लेकिन जाते-जाते बा अनुपमा को बद्दुआ देती है और कहती है कि तुझे मेरी हाय लगेगी और तेरा परिवार भी बिखर जाएगा। ये सारा खेल वनराज देख रहा होता है लेकिन कुछ कहता नहीं है।
बा को समझाएगा वनराज
वनराज भी बा की क्लास लगा देता है और कहता है कि ये सब ड्रामा क्यों किया। बा कहती है कि इस बार अनुपमा की गलती थी और उसे सुनना पड़ेगा। वनराज कहता है कि एक बर अनुपमा ने मदद करने से मना किया है लेकिन अगर हमारी बद्दुआ लग गई तो, आपको ऐसा नहीं कहना चाहिए था। उधर अनुपमा अपने आप को विश्वास दिलाती है कि कुछ गलत नहीं होगा। आने वाले एपिसोड में दो ट्विस्ट आने वाले है जिसमें अनुपमा-अनुज को पता चलेगा कि अंकुश की नाजायज औलाद है और दूसरा मोहित से बढ़ती काव्या की नजदीकियां।