
नई दिल्ली। बिहार के माटी के लाल एक्टर पंकज त्रिपाठी जमीन से जुड़े एक्टर हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर वर्ग का दिल जीता है और आज भी वो सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं लेकिन आज एक्टर किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने पैतृक गांव गोपालगंज को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपने पैतृक गांव गोपालगंज में समय बिता रहे है, जहां वो अपने गांव के एक स्कूल का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं। ये वहीं स्कूल है जहां खुद पंकज ने शिक्षा ली है।
अपने स्कूल को लिया पंकज त्रिपाठी ने गोद
पंकज त्रिपाठी ने अपने माता-पिता के नाम से चल रही संस्था पंडित बनारसी तिवारी हेमंती देवी फाउंडेशन की मदद से स्कूल को गोद लिया है और अब स्कूल की भौतिक ज़रूरतों के पूरा करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने मैन गेट लगवाने से लेकर बिजली-पंखे तक की भौतिक सुविधा का ध्यान रखा। बता दें कि खुद पंकज त्रिपाठी और उनके पिता ने इसी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की है।
मीडिया से बात करते हुए पंकज ने कहा कि पहले यहां सिर्फ दो क्लास और नीम का पेड़ हुआ करता था और उसी पेड़ की नीचे बैठकर हम पढ़ते थे। हम घर से सीमेंट का बोरा लेकर आते थे और उसे बिछा कर पढ़ते थे।आज इसी स्कूल की बदौलत वे बॉलीवुड में लगातार कई सफल फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं।
डीएम ने की एक्टर के काम की तारीफ
इस दौरान पंकज ने कहा कि साल 2023 में उनकी 7 फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन आज वो अपनी फिल्म के बारे में नहीं बल्कि इस स्कूल के विकास की बात करने आए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में सोलर सिस्टम से बिजली सप्लाई की जा रही है और सभी कमरों में पेंट और पंखों का इंतजाम कराया है। बच्चों को स्पोर्ट्स किट भी दी गई हैं। मैं चाहता हूं कि जैसे आज से सालों पहले नीम के पेड़ के नीचे से पढ़कर एक बच्चा पंकज त्रिपाठी बना है, ऐसे ही कई बच्चे इस स्कूल से निकले और गोपालगंज का नाम रोशन करें। वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने भी पंकज त्रिपाठी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पंकज जमीन से जुड़े एक्टर हैं और वो अपने गांव के विकास के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं।