
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) शो से बाहर आ चुकी है और अब एक्ट्रेस ने अपने एक करीबी को खो दिया है। ये करीबी अंकिता(Ankita Lokhande ) के लिए खास है क्योंकि ये दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) से जुड़ा है। पूरे शो में अंकिता ने कई बार सुशांत सिंह को याद किया और बताया कि वो कितने अच्छे थे, उनके लिए सुशांत को भूल पाना कितना मुश्किल था लेकिन अब उन्हीं से जुड़ी चीज को खोकर अंकिता दुखी हैं। अंकिता ने पालतू कुत्ते स्कॉच(Ankita Lokhande’s Dog Scotch Dies) को खो दिया है।
View this post on Instagram
इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे
दरअसल अंकिता लोखंडे के पालतू कुत्ते स्कॉच(Ankita Lokhande’s dog Scotch Dies) की मौत हो गई है। अंकिता ने स्कॉच को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने स्कॉच की फोटो शेयर कर लिखा- हे बड्डी…मम्मा आपको बहुत याद करेंगी.. आपकी आत्मा को शांति दे स्कॉच। स्कॉच अंकिता के लिए बहुत खास है क्योंकि स्कॉच को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने गिफ्ट किया था, वो भी टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के समय,जब दोनों प्यार भरे रिश्ते में थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंकिता और सुशांत दोनों ही दो कुत्तों को पाल रहे थे। सुशांत के पालतू कुत्ते का नाम फ़ज था, जिसकी मौत हो चुकी है और अब अंकिता के पालतू डॉग की मौत हो गई है।
View this post on Instagram
फैंस को लगा बुरा
सोशल मीडिया पर सभी लोग स्कॉच के जाने का दुख जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “वह आपका इंतजार कर रहा था, उसे अंतिम अलविदा कहने के लिए. . मैं जानता हूं कि यह नुकसान दिल तोड़ने वाला है। एक दूसरे यूजर्स ने लिखा- मुझे याद है कि यह कुत्ता अंकिता को पवित्र रिश्ता के दौरान मिला था इसलिए सुशांत और उसकी भावनाएं दोनों इससे जुड़ी हुई थीं।