#HBDSidharthShukla: दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का जन्मदिन आज, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे याद

#HBDSidharthShukla : टीवी के मशहूर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अगर आज जिंदा होते तो वो अपना 41वां जन्मिदन मना रहे होते। जी हां, आज यानी 12 दिसंबर को सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी (Sidharth Shukla Birth Anniversary) है।

वर्षा खरखोदिया Written by: December 12, 2021 10:55 am
siddharth shukla

नई दिल्ली। टीवी के मशहूर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अगर आज जिंदा होते तो वो अपना 41वां जन्मिदन मना रहे होते। जी हां, आज यानी 12 दिसंबर को सिद्धार्थ की बर्थ एनिवर्सरी (Sidharth Shukla Birth Anniversary) है। उन्होंने इसी साल दुनिया को अलविदा कह दिया था। 2 सितंबर 2021 को उन्हें हार्ट अटैक आया था और 40 साल की उम्र में उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। उनके निधन से जितना परिवार को झटका लगा उतना ही मनोरंजन जगत को और उनके फैंस को भी लगा। किसी को भी उनके जाने पर यकीन नहीं हुआ। उनका यूं अचानक चले जाना सभी के लिए बड़ा झटका था। उनके जाने के बाद भी उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें याद करते रहते हैं। आज भी उनके फैंस अपने फेवरिट एक्टर पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

ट्विटर पर आज सुबह से ही सिद्धार्थ शुक्ला #HBDSidharthShukla के नाम से ट्रेंड हो रहे हैं। उनके फैंस उन्हें याद कर श्रद्धांजली दे रहे हैं साथ ही उनको याद भी कर रहे हैं। यूजर्स उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उनपर प्यार लुटा रहे हैं। यहां देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट्स जो आपको भावुक कर देंगे।