newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Latest Telugu Releases On OTT: ओटीटी पर देखें तेलुगु के कुछ बेहतरीन वेब-सीरीज और फिल्म, जो दर्शकों को आए हैं बेहद पसंद

Latest Telugu Releases On OTT: आज दर्शक सिर्फ हिंदी सिनेमा को ही नहीं बल्कि दक्षिण भाषा एक सिनेमा को भी देखते हैं। आज वो ओटीटी पर तमिल, मलयालम और तेलुगु इन सभी भाषा में बनी फिल्म और वेब सीरीज को देख सकते हैं। आजकल तेलुगु फिल्म और सीरीज की ओटीटी पर काफी मांग है ऐसे में हम आपके लिए ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले तेलुगु मूवी और सीरीज का नाम बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी पर कई शो और मूवी हर हफ्ते रिलीज़ होते रहते हैं। ऐसे में दर्शक ओटीटी पर सीरीज और फिल्म देखना चाहते हैं। पैंडेमिक के बाद दर्शकों की ओटीटी पहली पसंद बन गई है। जहां वो अपने मनपसंद शो और वेब सीरीज देख सकते हैं। ओटीटी के कारण दर्शकों को तमाम तरह का कंटेंट देखने का मौका मिल जाता है। आज दर्शक सिर्फ हिंदी सिनेमा को ही नहीं बल्कि दक्षिण भाषा एक सिनेमा को भी देखते हैं। आज वो ओटीटी पर तमिल, मलयालम और तेलुगु इन सभी भाषा में बनी फिल्म और वेब सीरीज को देख सकते हैं। आजकल तेलुगु फिल्म और सीरीज की ओटीटी पर काफी मांग है ऐसे में हम आपके लिए ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले तेलुगु मूवी और सीरीज का नाम बताने वाले हैं।

Kranthi

ये एक ऐसे लड़की की कहानी जो काफी मेहनत के बाद एस.आई प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है। वो एक लड़की से प्यार भी करता है लेकिन कुछ लोग उस लड़की को मार देते हैं। जबकि लड़के ने लड़की के माता-पिता को शादी के लिए मना लिया होता है। इसके बाद वो लड़का डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। इसे आप अहा के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

Butta Bomma

ये एक लड़की सत्या की कहानी है जो की गलती से एक ऑटो ड्राइवर मुरली को बुलाती है। दोनों ही अचानक से मिलते हैं लेकिन एक गलत कॉल दोनों को एक दूसरे के नज़दीक ले आती है। दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। इसी बीच लड़की की शादी तय हो जाती है और वो लड़के के साथ भाग जाती है। लेकिन कहानी में ट्वीस्ट के साथ एक नया मोड़ आ जाता है।इसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।

The Great Indian Kitchen

ये फिल्म आपको पितृसत्तामक समाज का नज़रिया पेश करती है। एक महिला की कहानी है जो पितृसत्तात्मक परिवार और रीति-रिवाज़ से निपटती है। एक महिला के साथ किसी हद तक गलत होता है ये इस फिल्म में दिखाने का प्रयास किया गया है। इसे भी आप ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

Vaarasudu

इसमें साऊथ के सुपरस्टार विजय थलापति ने काम किया है। इसमें दिखाया गया है कैसे एक परिवार का सबसे छोटा बेटा, अपने घर के सभी लोगों से संबंध तोड़ लेता है। और उसके बाद अपने ही पिता की एक बड़ी कम्पनी को ऊंचे मुकाम तक पहुंचता है। इसे भी आप अमेज़न प्राइम के ओटीटी प्लेटफार्म पर जाकर देख सकते हैं।

Nijam with Smita – Episode 4

निजाम और स्मिता के एपिसोड 4 को आप ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर जाकर देख सकते हैं। इस एपिसोड में एक्टर सुधीर बाबू और खिलाड़ी गोपीचंद मुख्य अतिथि होने वाले हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर इसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसमें आने वाले मेहमान ऐसी बाते बताते हैं जिनमें दर्शकों का इंट्रेस्ट बना रहता है।