newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lawrence Bishnoi on Sidhu MooseWala: लॉरेंस बिश्नोई ने बताई सिद्धू मूसेवाला की हत्या की वजह, कैसे और किसने रची हत्याकांड की साजिश

Lawrence Bishnoi on Sidhu MooseWala: लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में है और वहीं से एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है।लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वो सिद्धू मूसेवाला से काफी नाराज था क्योंकि वो उनकी एंटी गैंग को सपोर्ट करता था

नई दिल्ली। पंजाब में ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया था। सिंगर की हत्या तय साजिश के तहत की गई थी। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को आरोपी माना गया। अब आरोपी लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से बैठकर ही एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है,जिसमें उसने खुलासा किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों की और इस घटना को कैसे अंजाम दिया गया। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए। तो चलिए जानते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ने क्या कहा।

siddhu moosewala

विरोधी गैंग को कर रहा था सपोर्ट

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में है और वहीं से एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया है।लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि वो सिद्धू मूसेवाला से काफी नाराज था क्योंकि वो उनकी एंटी गैंग को सपोर्ट करता था और मेरे बड़े भाई विक्की मिद्धू खेड़ा की हत्या की साजिश में भी विरोधी गैंग और सिद्धू का हाथ था, हालांकि हत्या मैंने नहीं की, हत्या को अंजाम गोल्डी भाई ने दिया और साजिश भी उन्होंने ही रची थी। सिद्धु हमारे विरोधी गैंग को सपोर्ट करता था और जेल में मौजूद उनके लोगों से बात भी करता था और सपोर्ट भी।लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि सिद्धू को कांग्रेस पार्टी का सपोर्ट था और उसी राजनीतिक सपोर्ट का इस्तेमाल विरोध गैंग के सपोर्ट के लिए कहता था। उसके चन्नी से लेकर भगवंत मान तक से बहुत अच्छे रिश्ते थे, सब कुछ उसके तय मुताबिक होता था।


गोल्डी भाई ने रची हत्या की साजिश

लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि सिद्धु हमारे विरोधियों को मजबूत करने का काम कर रहा था और हम उससे उसी बात को लेकर नाराज था, जिसका बदला लिया गया। वहीं बिश्नोई ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उसने सिद्धु की मौत की साजिश रची। उनसे कहा कि हत्या की साजिश में गोल्डी भाई और सचिन का हाथ है। इस मामले में न तो उसने प्लानिंग की और न ही किसी तरह का सपोर्ट किया। बिश्नोई अपने इंटरव्यू में साफ-साफ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।