
नई दिल्ली। एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) बॉलीवुड के सफल एक्टरों में से एक हैं। फिल्म कबीर खान में तो अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। वैसे इस फिल्म के अलावा भी ऐसी कई फिल्में है जिनकी चर्चा आज भी की जाती है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। एक्टर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira) भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर ही दोनों साथ में अपने फैंस के लिए कोई वीडियो या तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हालांकि इस वक्त ये कपल अपने एक वीडियो को लेकर खूब चर्चा में है। ये वीडियो कपल के बेडरूम का है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है ऐसा इस वीडियो में…
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल
एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी वाइफ मीरा (Mira) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है उसमें शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ बेडरूम में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरा शाहिद कपूर के हाथों में है और वो पत्नी मीरा से कुछ सवाल करते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
शाहिद कपूर मीरा से पूछते हैं कि मेरे बारे में तुम्हारी फेवरेट चीज क्या है। इस सवाल पर कैमरा मीरा की तरफ होता है और वो कहती हैं मैं। इसके बाद कैमरे एक्टर अपने चेहरे की तरफ रखने के बाद फिर मीरा की तरफ करते हुए कहते हैं कि मैं सीरियसली पूछ रहा हूं। इस पर मीरा फिर कहती हैं कि तुम जींस पहन रहे हो या नहीं। इसके बाद भी एक्टर नहीं रूकते और आगे कहते हैं ‘क्या उन्हें उनके हेयरी लेग्स चाहिए?’ ये सवाल सुनते ही मीरा शर्म से लाल हो जाती हैं और जवाब नहीं देती।
लोग वीडियो देख बरसा रहे प्यार
अब शाहिद और मीरा का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद कपल पर प्यार बरसाते हुए कह रहे हैं कि उन्हें किसी की नजर न लगे। कई यूजर्स ने वीडियो के कमेंट में हार्ट इमोजी भेजी है।
आपको बता दें, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। ये एक अरेंज मैरिज थी। शाहिद कपूर तो एक सफल एक्टर हैं ही साथ ही उनकी पत्नी मारी भी कम नहीं है। मीरा राजपूत जनेस वूमन होने के साथ ही कई ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।