नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। अक्षरा जितना अच्छी सिंगर हैं उतनी ही बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं। बच्चे से बूढ़े तक हर कोई अक्षरा सिंह की एक झलक पाने को बेताब नजर आता है। अक्षरा की सोशल मीडिया पर भी गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। इंस्टाग्राम पर अक्षरा सिंह को 6.4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। अक्षरा सिंह भी अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की डिटेल्स सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अभी हाल ही में अक्षरा ने अपने फैंस को परफेक्ट सेल्फी लेने का डेमो दिया है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह ने शेयर की फोटो
जैसा कि आप जानते हैं अक्षरा सिंह अपनी सिंगिंग और एक्टिंग के साथ-साथ अपना फैशन गेम भी ऑन रखती हैं। एक्ट्रेस आये दिन एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। अब इसी कड़ी में एक बार फिर अक्षरा ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा से सीखें सेल्फी लेना है
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टा पर जो तस्वीरें शेयर की हैं वो सभी सेल्फी हैं और इन सभी सेल्फी में अक्षरा का हुस्न और उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे अक्षरा कभी पाउट तो कभी ग्लैमरस और कभी इनोसेंट फेसेस बनाकर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं। आप भी अक्षरा की तरही इन सारे पोजेज को अपनाकर अपना परफेक्ट सेल्फी ऑफ़ द डे पा सकती हैं।
View this post on Instagram
अक्षरा सिंह का लुक
इन तस्वीरों में भी अक्षरा सिंह का लुक एकदम जानलेवा है। एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में नजर आ रही हैं जिसके साथ हाफ कर्ल शॉर्ट हेयर, पिंक लिपस्टिक, ब्लशर, मशकारा और पिंक आईशैडो से अक्षरा सिंह ने अपना लुक कंप्लीट किया है। इस लुक में अक्षरा बला की खूबसूरत लग रहीं हैं। हर कोई उनकी तस्वीर पर दिल और फ़ायर इमोजी भेजकर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है।