newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सकीना को छोड़ ”भाभीजी” के साथ लंच डेट पर निकले तारा सिंह, वीडियो हो रहा वायरल

Sunny Deol – Shubhangi Atre Vide: हम यहां जिस तारा सिंह और भाभीजी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि गदर फिल्म के तारा सिंह यानी बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और लोकप्रिय कॉमेडी कॉमेडी सीरियल ”भाभीजी घर पर हैं” की अंगूरी भाभी यानी टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे हैं।

नई दिल्ली। एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद टीवी और फिल्म की अपनी अलग-अलग दुनिया है। जहां फिल्म सेलेब्स के काम का अपना एक अलग दायरा है वहीं टीवी एक्टर्स भी अलग पैटर्न के हिसाब से काम करते हैं। फिल्म एक्टर्स जहां अपनी फिल्मों के माध्यम से फैंस से रूबरू होते हैं वहीं टीवी स्टार्स रोजाना अपने सीरियल के माध्यम से अपने फैंस से मिलने आते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए तब क्या हो जब एक फिल्म स्टार और एक टीवी स्टार साथ में अपने फैंस से मिलने आए, हालांकि ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन इस बार फैंस को ऐसा नजारा देखने को मिला जब छोटे पर्दे की भाभी जी और भारत से पाकिस्तान तक मशहूर तारा सिंह एक साथ स्पॉट किये गए। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा।

हम यहां जिस तारा सिंह और भाभीजी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि गदर फिल्म के तारा सिंह यानी बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और लोकप्रिय कॉमेडी कॉमेडी सीरियल ”भाभीजी घर पर हैं” की अंगूरी भाभी यानी टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सनी देओल और शुभांगी अत्रे एक साथ नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शुभांगी अपनी वैनिटी से निकलकर सेट पर जाती हैं, जहां सनी पहले से मौजूद हैं। सेट पर खाने की टेबल सजी है और वहीं सनी देओल भी मौजूद हैं। बता दें कि ये एक ऐड शूट का BTS वीडियो है। जल्द ही सनी देओल और शुभांगी खाने के मसाले की इस ऐड में एक साथ नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangiaofficial)

इस दौरान साड़ी में शुभांगी अत्रे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं टी-शर्ट के ऊपर ब्लेजर डाले हुए सनी देओल भी हैंडसम लग रहे हैं।