नई दिल्ली। आज यानी 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में साउथ के सुपर स्टार विजय थलापति की मच अवेटेड फिल्म लियो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का क्रेज सोशल मीडिया और भारत समेत विदेशों में भी देखने को मिल रहा है लेकिन फैंस को फिल्म की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई है और सोशल मीडिया को फिल्म को डिजास्टर बताया जा रहा है। वहीं कुछ फैंस को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ यूजर्स फिल्म की तुलना रजनीकांत की फिल्म जेलर से कर रहे हैं, जबकि कुछ को विजय की एक्टिंग भा गई हैं।
कमाई के मामले में पठान को छोड़ा पीछे
भले ही फिल्म को सोशल मीडिया पर डिजास्टर का जा रहा है लेकिन फिल्म कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। पहले दिन फिल्म ने शाहरुख खान की 2023 की सुपरहिट फिल्म जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऐसा हम एडवांस बुकिंग के आधार पर कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि लियो पहले दिन भारत में टोटल अलग-अलग भाषाओं में 80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।
#LEO review (THREAD) 🎬
+VE:
– Vijay na’s career best perfo .. man literally gave it all for this film 😭🔥
– 1st half screenplay, interval banger & badass placement 🥵
– As always Ani is a different breed in Lokesh’s films .. variations 👌🏻💯
– Camera movements & visuals 🔥 pic.twitter.com/K5ePxS257f
— 𝙎𝘼𝙈𝙐𝙀𝙇 ✨ (@itsnot_samhere) October 19, 2023
Jailer has only 5 or 6 Mass scenes
‘Leo’ is filled with mass scenes 🥵
Jailer is Nothing in Front of Leo 🔥#LeoReview #Leo #LCU #LeoFDFS #LeoMovie pic.twitter.com/QdmNRZsixH
— Troll Mafia (@offl_trollmafia) October 19, 2023
Let’s See #LeoReview #LokeshKanakaraj failed Because of #Vijay Underrated Acting and hype created with Previous Movies of Director nothing is cinematic in film just like Beast 2.0 just watch it for Director
Overall Review – 2/5 ⭐⭐#LeoDisaster #DisasterLeo #LeoFDFS #Leo
— Sri Ajith™ (@SriAjithOff) October 19, 2023
#WATCH | Tamil Nadu: Fans in Madurai celebrate the release of Tamil actor Vijay’s film ‘Leo’ pic.twitter.com/yco2zR6G0p
— ANI (@ANI) October 19, 2023
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म तमिलनाडु में 32 करोड़ रुपए,आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17 करोड़ रुपए, केरल में 12.50 करोड़ रुपए और कर्नाटक में 14.50 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। इसके अलावा वर्ल्ड वाइल्ड फिल्म 65 करोड़ रुपए कमा सकती है, जिससे फिल्म का पहले दिन का कुल कलेक्शन 145 करोड़ रुपए रह सकता है। वहीं शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया था और पठान ने पहले दिन भारत में 51 करोड़ की कमाई की थी।
#Leo: ⭐️⭐️
Leo – Meow
||#LeoReview|#LeoFDFS||
Tried to be a lion🦁 but ended up as a cat🐈. Despite a promising premise and some commendable efforts from Joseph Vijay and cast, the end result is a disappointment. Lokesh Kanagaraj’s Leo fails to live up to the expectations or… pic.twitter.com/46TSuaRAI7
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) October 19, 2023
#LEO Review: #LokeshKanagaraj’s film works just due to #ThalapathyVijay’s performance & #LCU connect. 1st half is good, prospects are hampered by sub-par 2nd half & weak villain track.
2.5 stars
PS: Don’t miss Bloody Sweet surprise in end! #LeoReview https://t.co/6HVhdEkTMY
— Himesh (@HimeshMankad) October 19, 2023
Jailer has only 5 or 6 Mass scenes
‘Leo’ is filled with mass scenes 🥵
Jailer is Nothing in Front of Leo 🔥#LeoReview #Leo #LCU #LeoFDFS #LeoMovie pic.twitter.com/QdmNRZsixH
— Troll Mafia (@offl_trollmafia) October 19, 2023
यूजर्स का कैसा है रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म को मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं। फिल्म एक्सपर्ट विजयाबालन ने फिल्म को दो स्टार दिए हैं और लिखा है- शेर बनने की कोशिश की, लेकिन अंत में बिल्ली बन गया। एक आशाजनक आधार और जोसेफ विजय और कलाकारों के कुछ सराहनीय प्रयासों के बावजूद, अंतिम परिणाम निराशाजनक।एक अन्य ने लिखा- लोकेश कानकराज की फिल्म सिर्फ #थलपतिविजय के प्रदर्शन और #एलसीयू कनेक्ट के कारण काम करती है। पहला भाग अच्छा है, दूसरा भाग घटिया और कमजोर खलनायक ट्रैक के कारण संभावनाएं बाधित हुई हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- विजय ना के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन .. आदमी ने सचमुच इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दे दिया…। पहले भाग की पटकथा, इंटरवल बैंगर और खराब प्लेसमेंट। बता दें कि इस फिल्म में संजय दत्त ने भी काम किया है, हालांकि उनके प्रदर्शन को भी मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।